हरियाणवीं डांसर और रागिनी सिंगर सपना चौधरी शादी के बाद से ही स्क्रीन और स्टेज से दूर हैं। वो पति वीर साहू और बच्चे के साथ अपना सारा वक्त बिताती हैं। लेकिन, इस बीच फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में अब सपना चौधरी को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उनके बेटे का बीते दिनों ही नामकरण भी हुआ, जिसमें 30 हजार लोग पहुंचे थे।

सपना चौधरी ने हरियाणा के मदनहेड़ी गांव में अपने दूसरे बेटे का नामकरण समारोह रथा था। इस समारोह में पंजाबी और हरियाणवी के सितारों ने शिरकत की थी। इनके साथ ही यूपी से लेकर महाराष्ट्र के लोग भी इस समारोह का हिस्सा बने थे। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि इस फंक्शन में करीब 30 हजार लोग पहुंचे थे।

वहीं, सपना चौधरी के बेटे के नाम का भी खुलासा हो गया है। अगर उनके दूसरे बेटे के नाम की बात की जाए तो मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि गायक बाबू मान ने सपना चौधरी और वीर साहू के दूसरे बेटे का नाम रिवील किया है। नामकरण समारोह से बाबू मान के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें वो सपना के बेटे के नाम शाहवीर बताते हुए नजर आए।

4 साल पहले सपना चौधरी ने की थी शादी

गौरतलब है कि सपना चौधरी ने चार साल पहले ही शादी की थी। उन्होंने जनवरी, 2020 में वीर साहू के साथ सीक्रेट मैरिज की थी। इसके बाद 5 अक्टूबर को उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। इस दौरान वीर साहू और सपना ने अपने पहले बेटे का नाम पोरस रखा था। अब चार साल में ही सपना दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं।

इसके अलावा सपना चौधरी की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो शादी के बाद से शोबिज से दूर हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में बॉलीवुड से लेकर टीवी तक में काम किया है। वो ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा रही थीं और यहीं से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इतना ही नहीं, सपना ने पहली बार भोजपुरी में रवि किशन की फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में आइटम नंबर किया था। इसके बाद वो खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे स्टार्स के साथ म्यूजिक वीडियोज में नजर आई थीं।

कौन हैं मिस टीन यूनिवर्स 2024 का ताज जीतने वाली तृष्णा रे, 19 साल की उम्र में किया भारत का नाम रोशन