बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा शो से बाहर आने के बाद चर्चा में बने हुए हैं। पुनीष और बंदगी को अक्सर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है, दोनों एक साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते रहते हैं। गुरुवार को पुनीष ने बंदगी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। यूजर्स ने दोनों को विराट-अनुष्का की नकल करने के लिए ट्रोल करना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुनीष शर्मा ने ट्रोर्ल्स को जवाब देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। पुनीष का कहना है कि वह मिस्टर और मिसेज कोहली के फैन हैं और वह दोबारा भी कॉपी करते रहेंगे।

पुनीष के ट्वीट के अनुसार, “मैं मिस्टर और मिसेज कोहली का सम्मान करता हूं और उन्हें पसंद भी करता हूं। जो लोग यह सोचते हैं कि मैंने उनकी नकल की तो हां मैंने की है और मैं दोबारा भी करता रहूंगा, क्योंकि मैं उन्हें पसंद करता हूं। मैं दोनों से ही प्रेरणा लेता हूं, लेकिन कृपया तस्वीरों की तुलना करना बंद करें। मैं उनका फैन हूं और हमेशा रहूंगा।”

दरअसल कुछ समय पहले विराट और अनुष्का की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें अनुष्का विराट के गाल पर किस करते हुए नजर आ रही थीं। जिसके बाद पुनीष शर्मा ने भी बंदगी कालरा के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पुनीष शर्मा के गाल पर किस कर रही थीं। जिसक बाद यूजर्स ने विराट और अनुष्का की नकल करने पर दोनों का मजाक उड़ाया। पुनीष की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, विराट और अनुष्का की नकल कर रहे फिर भी बहुत बुरे लग रहे हो दोनों। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, विराट और अनुष्का को कॉपी करके पब्लिसिटी कमा रहे। लोगों ने लिखा, कुछ और कोशिश करो। बिग बॉस शो के दौरान पुनीष-बंदगी काफी पॉपुलर हुए थे।

A post shared by Puneesh Sharma (@puneesh4353) on

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on