‘कलर्स चैनल’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन में आपने देखा कि घर पर मालिकों (सेलेब कंटेस्टेंट) और सेवकों(कॉमन मैन कंटेस्टेंट) के बीच अच्छी खींचातानी चल रही है। पहले दिन की शुरुआत में बिग बॉस सभी को स्टोर रूम में खाना बनाने का सामान भिजवाते हैं। बेल बजते ही सभी लोग स्टोर रूम की तरफ जाते हैं। यहां उन्हें एक हफ्ते के लिए खाने का सामान मिलता है। बातों के दौरान घर के सबसे सीनीयर मेंबर होने के नाते स्वामी जी ने सबसे कहा कि सभी को किसी भी बात के लिए एक बार मीटिंग कर लेना अच्छा होगा। नोएडा से आए मनवीर यहां बोलते हैं स्वामी जी अगर चुप रहें और अगर सबको अपना आशीर्वाद देना बंद करें तो सब अच्छा होगा।

प्रियंका ने यहां राहुल देव के बारे में बातें करते हुए कहा कि वो शो पर राहुल के साथ आई हैं और उन्हें अपने लिए चुनना चाहती हैं। मतलब कि वो उन्हें अपना सेवक बनाना चाहती हैं। ताकि कभी भी कह सकें कि राहुल जिम में मदद कर दो और उनसे ट्रेनिंग ले सकें। उसे ये भी लगता कि उन्हें बुरा नहीं लगेगा। इस पर मनवीर ने कहा कि अगर यहं उसे किसी की बात का बुरा नहीं लगेगा तो उनका यहां आने का क्या मतलब हुआ। स्वामी जी यहां सभी शादीशुदा कंटेस्टेंट को अपनी नसीहत दे रहे होते हैं जो घरवालों को बिल्कुल भी रास नहीं आती है। दरअसल उनकी जब मर्जी होती है वे घर वालों को अच्छाई, बुराई का पाठ पढ़ाना और प्रवचन देना शुरू कर देते हैं जो बाकी मेंबर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है।

bb-17-3

दिल्ली की लोकेश यहां लोपामुद्रा को स्विमिंग पूल साफ करने के लिए कहती है, लोपा ने कहा कि अगर वो पूल साफ करेगी तो फिर खाना कौन बनाएगा। मनवीर भी लोपा को आलू के पराठे बनाने को कहता है। वो कहता है कि पूल साफ करने को किसी और को बोला जाएगा। लोपा उन्हें फाइनल पूछती हैं उन्हें पूल साफ चाहिए या खाना चाहिए। लोपा ने कहा कि एक ही ऑर्डर रखो और उस पर टिके रहो।

इसके बानी पूल साफ करती है। वो कहती है खाना बनाने के लिए कोई और है तो वो पूल साफ करने आ गई। मनवीर, लोकेश से बोलता है कि उसने किस किस सेलिब्रिटी को क्या क्या काम देकर रखा है। किचन में लोपा और बाकी सेलिब्रिटी खाना बना रहे हैं। वहां मनवीर आ जाता है। लोपा बोलती हैं कि यहां भीड़ लगाने की जरूरत नहीं है। इस पर मनवीर चिढ़ते हुए बोलता है कि उसके आने से यहां भीड़ हो रही है। लोकेश, रोहन को बोलती है कि उसने पराठे अच्छे नहीं बनाए हैं। रोहन कहता है कि उसे टेस्ट करने का ऑर्डर नहीं है अगर वो परमीशन दे दें तो वो टेस्ट कर के खाना बनाएगा।

Read Also:

‘बिग बॉस’ में पहले ही दिन प्रियंका जग्गा और बानी की हुई लड़ाई