बिग बॉस 10 को पहला हफ्ता पूरा होने जा रहा है। बिग बॉस के पहले शनिवार यानी पहले विकेंड के वार पर होस्ट सलमान खान ने पहली बार घर के सभी सदस्यों से बात की। सलमान ने एक- एक करके सभी सदस्यों को सवाल-जवाब किए लेकिन उनके निशाने पर स्वामी जी रहे। घर के जब सदस्यों ने एक-एक कर के स्वामी जी के बारे में बताना शुरू किया तो पता चला स्वामी जी पहले हफ्ते में ही सदस्य कितना उक्ता गये है। रोहन ने स्वामी जी के बारे में बोलते हुए कहा कि स्वामी जी इस घर के ही नहीं पूरे देश के खलनायक हैं। इसके बाद लोपा ने स्वामी जी के बारे में शिकायत भरे लहजे में कहा कि स्वामी जी मुझे डराते हैं।
"Ye insaan literally mujhe threat karta hai" @lopaa9999 complains about #OmSwami ji to @beingsalmankhan! #BB10WeekendKaVaar pic.twitter.com/aLjd8EtfUT
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 22, 2016
इसके बाद जब सलमान ने स्वामी जी से पूछा कि आप तो लोपा को एक हफ्ते में मिस वर्ल्ड जीताने वाले थे क्या हो गया। इसके जवाब में स्वामी जी ने बोला कि लोपा ने उनके साथ विश्वासघात किया है। इसके बाद जब स्वामी जी सलमान खान से ही उलझते दिखे तो सलमान ने उन्हें धमकी नहीं देने की बात तक कह डाली। इसके बाद सलमान ने बिग बॉस के घर में जमा सेलिब्रिटी को भी आड़े हाथों लिया और पहले हफ्ते में उनके लचर प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया वालों ने टास्क बहुत अच्छे से किया वहीं सिलेब्स में जीतने का जोश नजर नहीं आया। बिग बॉस 10 का पहला इलिमिनेशन रविवार को होना है लेकिन उससे पहले मन्नू पंजाबी को पहले इलिमिनेशन राउंड से सुरक्षित कर दिया गया है। अब रविवार को बिग बॉस के सदस्यों में से किसी एक सफर समाप्त हो जाएगा। शो में बतौर होस्ट अपने बेबाकी के लिए सलमान खान को ट्विटर पर खासा समर्थन मिल रहा है। लोगों ने जमकर उनकी तारीफ में ट्वीट भी किए।
https://twitter.com/bebo_pearly/status/789860007772770304
@BiggBoss enjoying the show with Salman Khan
— Parikshit Bisht (@parikshitbisht) October 22, 2016
Salman is simply amazing!! Best host of BiggBoss @BiggBoss @BeingSalmanKhan #WeekendKaVaarWithSalman
— Alexander (@alxander_aik1) October 22, 2016
Superb episode..@BeingSalmanKhan you are an amazing host..?? ❤❤ @BiggBoss
— Nafisha Tabassum (@Nafishatabu) October 22, 2016
@BiggBoss always eagerly wait for weekend with Salman khan ?
— Dorothy Stella (@m_dorothystella) October 22, 2016

