आरती सक्सेना
छोटा पर्दा कभी भी छोटा नहीं रहा क्योंकि बड़े-बड़े सितारे जब विफल होने की कगार पर थे तब छोटा पर्दा ही था जो उनका सहारा बना। फिर चाहे वह बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हों जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के जरिए कामयाबी का नया सफर शुरू किया, या फिर दबंग खान सलमान ही क्यों ना हों, जिन्होंने सोनी चैनल पर दस का दम और कलर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बास के 17 संस्करण करके एक नया इतिहास कायम किया है।
कई चैनल वाले, और धारावाहिक बनाने वाले निर्माता 2024 के लिए भी बहुत उत्साहित हैं। अगले साल कई ऐसे धारावाहिक आ रहे हैं जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। पेश है एक झलक…
साल खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, परंतु छोटे पर्दे पर नए धारावाहिकों की शुरुआत हो चुकी है। जैसे सोनी चैनल पर झलक दिखला जा , इंडियन आइडल, कलर्स चैनल पर खतरों के खिलाड़ी, आपकी अदालत, चांद जलने लगा, डोरी, आदि शुरू हो चुके हैं। वहीं और भी कई सारे धारावाहिक हैं जो टीवी पर जल्दी प्रसारित होंगे।जैसे, जहां एकता कपूर का धारावाहिक नागिन 6 काफी लोकप्रिय रहा, वहीं अब खबरों के अनुसार 2024 में एकता कपूर ‘लाकअप’ शो लेकर आ रही हैं , जो पहले ओटीटी पर काफी लोकप्रिय हो चुका है वह अब जी टीवी पर प्रसारित होने की संभावना है। इसके अलावा एकता कपूर की ‘नागिन 7’ को लेकर भी तैयारी जोर शोर पर है। जो 2024 में कलर्स चैनल पर दिखाया जाएगा।
डांस दीवाने का नया संस्करण, जिसकी जज माधुरी दीक्षित ही हैं वह भी आने वाले साल में कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। मेरा बलमा थानेदार, कलर्स चैनल पर चांदनी, जी टीवी पर श्रीमद् रामायण, सोनी चैनल पर चिरंजीवी, हनुमान, आंगन अपनों का, सब टीवी पर काव्या, जज्बा संस्करण 1 जुनून, सोनी चैनल पर, बातें कुछ अनकही, स्टार प्लस पर पूर्णिमा, दंगल टीवी पर लड्डू गोपाल, शेमारू टीवी पर काल पुरुष, स्टार प्लस पर , तुम बिन जाऊं कहां, अतरंगी चैनल पर, कलर्स चैनल पर विवान दसना का नया अनाम शो, इतना करो ना प्यार संस्करण 2 सोनी चैनल पर, संजोग जी टीवी पर, अफलातून सन आफ अलाउद्दीन सब टीवी पर, आंगन अपनों का, सब टीवी पर और अटल एंड टीवी पर, रश्मि शर्मा का नया धारावाहिक जो की विवाह फिल्म पर आधारित है, जल्द ही प्रसारित होगा।
टीवी पर एक कुड़ी पंजाब दी, सोनी चैनल पर दबंग बाप-बेटी, एकता कपूर का नया धारावाहिक कसम से का दूसरा संस्करण, जी टीवी पर एक कुड़ी पंजाब दी, सोनी पर हीरोइन जिंदगी के पन्नों की, दंगल टीवी पर सासू जी तूने मेरी कदर न जानी, स्टार भारत पर शैतानी रस्में और ब्रह्मराक्षस 3, कलर्स चैनल पर संसार, सब चैनल पर बालवीर संस्करण 3, आदि धारावाहिक 2024 में छोटे पर्दे की शोभा बढ़ाएंगे। इसके अलावा बिग बास का नया संस्करण, कोन बनेगा करोड़पति का नया संस्करण, नच बलिए का नया संस्करण स्टार प्लस पर आने वाले साल में प्रसारित होगा।
छोटे पर्दे की गरिमा कभी कम नहीं हुई
छोटे पर्दे के जरिए सलमान को ढेर सारा प्यार और बड़ी पहचान मिली है। यही वजह है कि कई सारे अन्य मंच आने के बावजूद छोटे पर्दे की गरिमा कभी भी काम नहीं हुई। इसके उदाहरण कई सारे धारावाहिक हैं जो वर्षों से चले आ रहे हैं। फिर चाहे वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा हो, कौन बनेगा करोड़पति, बिग बास हो या सीआइडी।
ये धारावाहिक आज भी उतना ही लोकप्रिय हैं जितना की शुरुआत में थे। यह सारे धारावाहिक 2023 में भी छाए रहे। इन धारावाहिकों के अलावा और भी कई अन्य जैसे अनुपमा, नागिन 6, द कपिल शर्मा शो, यह रिश्ता क्या कहलाता है, कुंडली भाग्य, भाभीजी घर पर हैं, गुम है किसी के प्यार में, भाग्यलक्ष्मी आदि ने 2023 में ढेर सारी लोकप्रियता बटोरी।
