बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के कार कलेक्शन में एक नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) शामिल हुई है। यह कार लेक्सस एलएक्स 570 का फ्लैशिप मॉडल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत तकरीबन 2.32 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम दाम) है। कहा जा रहा है कि यह गाड़ी उन्होंने पिछले हफ्ते अपने 76वें जन्मदिन के आसपास खरीदी है। हाल ही में उनकी बहू एश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर नई कार से जुड़े कुछ फोटो शेयर किए हैं।

आपको बता दें कि यह कार भारत में पिछले साल लॉन्च हुई थी। लेक्सस के मौजूदा मॉडल्स में इसे सबसे शक्तिशाली और बढ़िया मॉडल बताया जा रहा है। लेक्सस एलएक्स 570 में टर्बोचार्ज्ड 5.7 लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 5,600 आरपीएम पर 362 बीएचपी और 3200 आरपीएम पर 530 एनएम का टॉर्क पैदा करती है।

गाड़ी में इसके अलावा ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी है और इंजन के साथ आठ स्पीड सीक्वेंटियल ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स दिया गया है। लेक्सस के फ्लैगशिप मॉडल वाली एसयूवी 7.7 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रतिघंटा है।

बिग बी के गैराज में रॉल्स रॉयस की फैंटम कार भी है। (फोटोः indiancarsandbikes.com)

हालांकि, बिग बी के पास इसके अलावा और भी कई गाड़ियां हैं, जिसमें रॉल्स रॉयस फैंटम तक का नाम शुमार है। उनके कार कलेक्शन में पुरानी टोयोटा लैंड क्रूजर एलसी 200 और रेंज रोवर वॉग भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉग उनकी सबसे पसंदीदा कार मानी जाती है।

अमिताभ कई मौकों पर अपनी रेंज रोवर के साथ भी नजर आ चुके हैं। (फोटोः successstory.com)