‘केजीएफ’ एक्टर यश किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर न केवल कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि पिछले बीते सालों में पूरे देश में फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है। एक्टर की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
एक्टर ने हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाया है और हमेशा की तरह इस साल भी उनके फैंस बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर काफी उत्साहित दिखे। यश ‘केजीएफ’ में रॉकी भाई का किरदार निभाने के बाद से काफी फेमस हो गए थे।
यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ पिछले साल अप्रैल में आई थी और बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म के बाद यश काफी चर्चित रहे। इस बीच एक्टर यश के फैंस को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है, खबर है कि एक्टर के तीन फैंस की उनके जन्मदिन की तैयारी करते वक्त मौत हो गई।
तीन लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत
दरअसल एक्टर के जन्मदिन के मौके पर कर्नाटक के गडग में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां केजीएएफ सुपरस्टार यश का पोस्टर लेकर जा रहे युवा करंट की चपेट में आ गए। इनमें से 3 की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर के फैन उनका एक बड़ा सा पोस्टर लेकर जा रहे थे। इस दौरान ही पोस्टर में लगे लोहे के पाइप में करंट आ गया और इसे पकड़े लोग करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं।
यश वर्कफ्रंट
वहीं यश के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार ‘केजीएफ 2’ में देखा गया था। फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज भी नजर आए थे। इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म केवीएन प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। इसके अलावा चैप्टर 2 की रिलीज के बाद से ही फैंस को तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि यश ने अभी तक ‘केजीएफ 3’ का ऐलान नहीं किया है। खबर है कि वह फिल्म निर्माता नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे।