फिल्म तेरे नाम में सलमान खान के साथ अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली भूमिका चावला हर बार अपने किसी न किसी नये किरदार के जरिए अपने फैंस को उत्साहित करती रहना चाहती हैं। भूमिका कैरियर के मौजूदा दौर में साउथ के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी बैलेंस करना चाहती हैं। उनकी एक फिल्म जो कि 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका नाम है ऑपेरशन रोमियो। इस फिल्म में भूमिका एक अहम किरदार में दिखेंगी।
ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘Ishq not a love story’ का रीमेक है. तो जिसने ये फिल्म देखी होगी उसे तो कहानी पता ही होगी और जिसने नहीं देखी होगी उसे ‘ऑपरेशन रोमियो’ का ट्रेलर देखकर अंदाजा लग गया होगा। भूमिका चावला, तेरे नाम, गांधी: माई फादर और एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी हिंदी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई में हुई है और यह फिल्म एक नैतिक पुलिसिंग की अवधारणा के इर्द-गिर्द घूमती है।
भूमिका चावला ने जनसत्ता डॉट कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि इस फिल्म में किरदार निभाने का मौका पाकर वह बेहद खुश हैं, उनके मुताबिक ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया है। भूमिका बताती हैं, “इस फिल्म में मेरा किरदार एक हाउस वाइफ का है, जिसके साथ अचानक से कुछ ऐसा होता है कि उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है।”
उन्होंने फिल्म को लेकर आगे बताया, “हमारे समाज में यह काफी समय से चला रहा है कि अगर कोई लड़का और लड़की एक साथ बैठे हैं तो लोग बस यही सोचेंगे कि वे प्रेमी और प्रेमिका हैं। यह ज्यादातर छोटे शहरों में होता है। वहां आपके द्वारा पहने गए छोटे कपड़े से लेकर आपके घर लौटने तक का समय देखते हैं। यह फिल्म इन्ही सब चीजों से संबंधित है।
निर्देशक शशांत शाह के साथ काम करने को लेकर भूमिका ने कहा, “शशांत सर एक शानदार इंसान हैं। मैं उनके साथ पहली बार काम कर रही हूं, हालांकि मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं। उसके पास एक स्पष्ट दृष्टि है जो ऊर्जा और उत्साह से भरी हुई है। वह अपने जीवन में बहुत ही व्यवस्थित इंसान हैं। फिल्म शुरू होने से पहले हमने कुछ वर्कशॉप किए थे। उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है।’
फिल्म को लेकर भूमिका ने कहा कि मैंने अपनी पिछली हिंदी फिल्मों में इस तरह का किरदार नहीं निभाया है। यह काफी दिलचस्प है और लोग इसे पसंद करेंगे। कहानी भी काफी प्रासंगिक है और सभी सह-कलाकारों ने शानदार काम किया है। शरद केलकर बहुत अच्छे अभिनेता हैं और उन्होंने फिल्म में शानदार अभिनय किया है।”
भूमिका इन दिनों फिल्मों में नहीं दिखाई पड़ रही हैं इसको लेकर उन्होंने कहा, “तेरे नाम करने के बाद मैं अच्छा काम करना चाहती हूं, भले ही वह सीमित हो, तब से यह मेरी सोच रही है। मैं किसी भी तरह के किरदार में खुद को रिपीट नहीं करना चाहती हूं जो अब तक मैंने किया है। मैं स्क्रीन पर एक जैसे दिखते हुए वापस नहीं जाना चाहती। मेरी तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी ऐसा ही है। मेरे लिए फिल्म साइन करते समय यह मैटर करता है कि प्रोजेक्ट में कुछ गहरा और दिलचस्प होना चाहिए।”
बता दें कि फिल्म में सिद्धांत गुप्ता (Sidhant Gupta) और वेदिका पिंटो (vedika pinto) कपल के किरदार में हैं। शरद केलकर (Sharad kelkar) पुलिसवाले के रोल में हैं। भूमिका चावला (bumika chawla) ने शरद केलकर की पत्नी का किरदार निभाया है।
