17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) को कानूनी मान्‍यता देने की याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने देश में समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी निराशा व्यक्त की है। भूमि पेडनेकर से लेकर सेलिना जेटली ने कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया है।

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म ‘बधाई दो’ में लेस्बियन का किरदार निभाया था। इससे पहले भी वह सेम सेक्स मैरिज का समर्थन कर चुकी हैं। अब भूमि ने इंस्टाग्राम पर कोर्ट के फैसले का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “सबके लिए समानता क्योंकि प्यार तो प्यार है।”

‘माई ब्रदर निखिल’ और ‘पाइन’ कोन जैसी फिल्मों में एलजीबीटीक्यू विषयों पर अपने काम के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्माता ओनिर ने अदालत के फैसले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “‘निराश… सीआईएस-लिंग वाली दुनिया बेहतर इंसान बनने में विफल रही।”

सेलिना जेटली ने जताया दुख

एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा व्यक्त की। IndiaToday.in से बातचीत में उन्होंने कहा, ठशादी का फैसला (सुप्रीम कोर्ट) निश्चित रूप से निराशाजनक है। पिछले 20 वर्षों में एक एलजीबीटी कार्यकर्ता के रूप में अपनी यात्रा में मैंने जो कुछ कहा है वह यह है कि एलजीबीटी समुदाय अधिकारों की अलग मांग नहीं कर रहा है।”

“वे केवल वे अधिकार मांग रहे हैं जो भारत के प्रत्येक नागरिक के पास हैं। विवाह, परिवार का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है जो एक इंसान के पास हो सकता है। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि संसद विशेष विवाह अधिनियम को अपग्रेड करेगी।”

मैरिज एक्ट के इस नियम पर जताई आपत्ति

ऋचा और अली दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं। इसलिए दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। इस एक्ट में एक नियम को लेकर एक्ट्रेस ने आपत्ति जताई है। ऋचा ने कहा, “इसमें आपका नाम महीनेभर तक नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले होता है। मुझे लगता है कि यह एक बेतुका नियम है, क्योंकि भारत में शादी से जुड़ी ऑनर किलिंग जैसी समस्याएं काफी ज्यादा हैं। यह नोटिस सार्वजनिक रूप से जारी किया जाता है।”