संजय दत्त की भूमि से सनी लियोनी का ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’ डांस नंबर रिलीज करने के बाद अब निर्माताओं ने इसका दूसरा गाना ‘लग जा गले’ रिलीज कर दिया है। संजू बाबा की कमबैक मूवी का यह गाना एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने में अदिती राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता के प्यार भरे लम्हों की झलक नजर आ रही है। इस गाने को सचिन जिगर ने कंपोज किया है। वहीं राहत फतेह अली खान ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। पहले ऐसा माना जा रहा था कि यह गाना लता मंगेशकर के एवरग्रीन गाने का रीवैम्पड वर्जन है।
लेकिन जब यह गाना रिलीज हुआ तो सभी को चौंकाते हुए यह काफी फ्रेश लगा। रोमांटिक फैंस के लिए यह गाना एक मस्ट वॉच है। प्रिया सरैया ने इस गाने के बोल लिखे हैं। इस गाने में खूबसूरत पिक्चराइजेशन के साथ ही काफी प्यारे शब्दों को पिरोया गया है। यह गाना निश्चित तौर पर आपकी प्लेलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहेगा। इस गाने को आगरा के ताजमहल के पास स्थित स्थानीय जगहों पर फिल्माया गया है। इस गाने में अपनी प्यारी मुस्कान से अदिती राव हैदरी आपका दिल जीत लेंगी। यह गाना फिल्म में आने वाले ट्विस्ट से पहले का है। जिसके बाद संजय दत्त अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए निकल पड़ते हैं।
‘लग जा गले’ गाने को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते अदिती ने लिखा- खुद को राहत फतेह अली की आवाज में लग जा गले गाने में खो दीजिए। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में संजय एक पिता की भूमिका में हैं जिसकी बेटी के साथ कुछ असामाजित तत्व दुराचार करते हैं।
Lose yourself to with #LagJaGale from @BhoomiTheFilm in the intense voice of @RFAKWorld https://t.co/92DKNlVbFU @SachinJigarLive @TSeries pic.twitter.com/G39ztK8UTy
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) August 23, 2017
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे फैन्स से अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली है। एक ही दिन के भीतर इसे 8 करोड़ लोग देख चुके हैं। संजय दत्त के जेल से बाहर आने के बाद रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म होगी। इसके अलावा संजय दत्त पर एक बायोपिक भी बन रही है जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभाते नजर आएंगे।