Bhool Chuk Maaf Vs Kesari Veer Box Office Collection: 23 मई को सिनेमाघरों में एक साथ तीन-तीन फिल्में रिलीज हुईं। राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’, सूरज पंचोली-सुनील शेट्टी स्टारर ‘केसरी वीर’ और तुषार कपूर-श्रेयस तलपड़े की ‘कपकपी’। मगर इन सब में जिसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा चल रहा है वो है Bhool Chuk Maaf और इसे लेकर ही ऑडियंस का रिव्यू भी सबसे बेहतर रहा। इन फिल्मों में एक फैमिली एंटरटेनर, दूसरी पीरियड ड्रामा और तीसरी हॉरर कॉमेडी है।
‘भूल चूक माफ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राज कुमार और वामिका गब्बी की फिल्म ने 4 दिनों में कुल 32.75 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ओपनिंग की थी। सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी तारीफ हुई, जिसके बाद दूसरे दिन इसका कलेक्शन 9.5 करोड़ हो गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को पहले रविवार यानी तीसरे दिन सबसे ज्यादा फायदा हुआ और इसने 11.5 करोड़ रुपये कमाये। चौथे दिन फिल्म न 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है और पांचवें दिन इसके कलेक्शन में गिरावट होने की उम्मीद है। अब तक फिल्म ने कुल 32.75 करोड़ कमाये हैं।
ये फिल्म एक ऐसे इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी होने वाली है। फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और इश्तियाक खान भी अहम किरदार हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने अपने बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है।
केसरी वीर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा, ‘केसरी वीर’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन खास नहीं रहा। पहले दिन से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। सैकनिल्क के मुताबिक पहले दिन इसने 0.25 करोड़ रुपये कमाये थे। दूसरे दिन 0 .3 करोड़, तीसरे दिन 0.35 करोड़, चौथे दिन फिल्म ने 0.18 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली के साथ विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा, बरखा बिष्ट, किरण कुमार, अरुणा ईरानी और भव्य गांधी भी हैं।