Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 7: कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया है। ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन से ही अच्छी कमाई की  ये फिल्म अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को बराबर की टक्कर दे रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन गुरुवार को 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ा है। फिल्म का कुल कलेक्शन 158.25 करोड़ हो गया है।

बुधवार को फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखी गई थी, गुरुवार को इससे भी कम कलेक्शन हुआ, मगर ‘सिंघम अगेन’ के सातवें दिन के कलेक्शन से ज्यादा रहा। दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी और एक दूसरे से बराबर का मुकाबला कर रही हैं।

पर डे कलेक्शन

‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के दिन 35.5 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे दिन इसके कलेक्शन में इजाफा हुआ और फिल्म ने 37 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन 33.5 करोड़ का कलेक्शन किया, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.75 करोड़ और शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 9.50 करोड़ का बिजनेस किया।

पूरे भारत में ‘भूल भुलैया 3’ की ऑक्यूपेंसी ठीक-ठाक रही। अन्य शहरों के मुकाबले मुंबई में इसकी ऑक्यूपेंसी अधिक रही। वहां कुल 831 शोज में 25% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। जबकि दिल्ली एनसीआर में 1021 शो के लिए 22.50% ऑक्यूपेंसी देखी गई।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो ‘भूल भुलैया 3’ के कलेक्शन को देखते हुए ये  अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म दूसरे सप्ताह में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।

अनीस बाज़्मी के निर्देशन में, ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी समेत कई महान कलाकार शामिल हैं। ये फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट है। इसका दूसरा पार्ट  साल 2022 में आया था और उसमें भी कार्तिक आर्यन ने लीड रोल निभाया था। उस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू थे। ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, इसमें विद्या बालन और माधुरी का प्रदर्शन खूब सराहा जा रहा है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…