बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3′ दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। मगर रोहित शेट्टी ने भी ऐलान कर दिया कि वो अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को ही रिलीज करेंगे। यानी कि दीपावली के मौके पर बड़ा क्लैश होने वाला है। मगर कार्तिक आर्यन ये क्लैश नहीं चाहते हैं। TOI में छपी खबर के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने रोहित शेट्टी को फोन किया है।
कार्तिक आर्यन ने किया रोहित शेट्टी को कॉल
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने सिंघम अगेन के निर्देशक रोहित शेट्टी को फोनल किया और अपनी फिल्म की रिलीज दो हफ्ते टालने की रिक्वेस्ट की है। कार्तिक चाहते हैं कि भूल भुलैया 3 बिना किसी टक्कर के रिलीज हो और इस वजह से उन्होंने रोहित शेट्टी से कहा है कि वो 15 नवंबर को अपनी फिल्म रिलीज करें। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जवाब में रोहित शेट्टी ने कहा है कि वो सोचकर बताएंगे।
आगे बढ़ सकती है सिंघम अगेन की डेट
बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक स्त्री 2 की सफलता के बाद मेकर्स हॉरर कॉमेडी फिल्म को हल्के में नहीं लेना चाहते हैं और वो भी भूलभुलैया 3 से सिंघम अगेन की टक्कर नहीं चाहते हैं और इस फिल्म को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।
मैं अजय देवगन से क्यों बात करूं?- अनीज बज्मी
अनीस बज्मी फिल्म ‘भूल भूलैया 3’ के निर्देशक हैं, और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा: ‘मुझे उनसे (अजय देवगन) बात क्यों करनी चाहिए? यह मेकर्स के बीच का बिजनेस डिसीजन है और मैं सिर्फ डायरेक्टर हूं।’ अनीस ने कहा कि ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट का ऐलान एक साल पहले ही हो गया था।
कार्तिक संग नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
भूल भुलैया 3 की बात करें तो एक बार फिर कार्तिक आर्यन इसमें लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इस बार फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी वहीं माधुरी दीक्षित भी फिल्म में नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी की जोड़ी जमने वाली है।
वहीं सिंघम अगेन में एक बार फिर अजय देवगन सिंघम के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह का कैमियो भी होगा।