hool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again Advance Booking Tickets: दिवाली का ये त्योहार बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश लेकर आने वाला है। 1 नवंबर को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। एक रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ और एक कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’। वैसे तो दोनों की टक्कर आमने-सामने की लग रही थी, मगर एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ दिया है।

सैकनिल्क के मुताबिक एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने के बाद ‘भूल भुलैया 3’ के अब तक 1790 शोज के लिए 28,454 टिकट बिक चुके हैं, जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 72 लाख की कमाई कर ली है। वहीं बात रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की करें तो इसके 403 शोज के लिए 2,293 टिकट बिके हैं और फिल्म ने टिकट बिक्री से 7.7 लाख रुपये का बिजनेस किया है।

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ की एडवांस बुकिंग केवल चुनिंदा PVR- INOX  समेत के साथ-साथ कुछ स्क्रीन के लिए खुली हैं। कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी की एडवांस बुकिंग केवल इंडिपेंडेंट सिंगल स्क्रीन के लिए खोली गई है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो दोनों फिल्मों को अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा। ‘सिंघम अगेन’ के कुल 56%  स्क्रीन मिलेंगी और ‘भूल भुलैया 3’ के 46%।

हालांकि अभी आंकड़ों और शोकेस में बदलाव की संभावना है क्योंकि दोनों फिल्मों की टॉप पर आने की होड़ अभी भी जारी है। इसका साफ-साफ असर एडवांस बुकिंग में साफ देखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स  अभी भी फिल्म के लिए शो और स्क्रीन के नंबर के लिए डील कर रहे हैं।

दोनों ही फिल्म इस शुक्रवार यानी 1 नवंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स हैं। वहीं बात करें ‘भूल भुलैया 3’ की तो इसमें अहम किरदार में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं।

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ में रामायण की कहानी को भी दिखाया जाने वाला है, जिसके कारण ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। जानें क्या है रामायण एंगल और क्या इससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कुछ असर पड़ सकता है या नहीं? खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

e