1 नवंबर को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी। पहली अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ ने और दूसरी रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’। इन दोनों ही अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। एक एक्शन थ्रिलर है, तो दूसरी हॉरर कॉमेडी और पहले ही दिन इन दोनों मूवी को अच्छी खासी ओपनिंग मिली। अब इन फिल्मों को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि शनिवार को किस मूवी ने कितना बिजनेस किया है।

‘भूल भुलैया 3’ ने दी ‘सिंघम अगेन’ को टक्कर

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव और माधुरी दीक्षित स्टारर इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ रुपये कमाए, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.75 करोड़, सातवें दिन 9.5 करोड़, आठवें दिन 9.25 करोड़ और अब 9वें दिन शनिवार को इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने  15.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में इस फिल्म का कुल कलेक्शन अभी तक 183 करोड़ रुपये हो गया है। शनिवार को कमाई के मामले में यह फिल्म अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ से आगे निकल गई है।

200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी ‘सिंघम अगेन’

वहीं, अजय देवगन, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 11.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और अभी इस फिल्म का कुल कलेक्शन 192.5 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि रविवार को यह मूवी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

बता दें कि रोहित शेट्टी स्टारर इस फिल्म ने 43.5 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। फिर दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद तीसरे दिन 35.75 करोड़ कमाए, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.5 करोड़, सातवें दिन 8.75 करोड़ और आठवें दिन 8 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि, अब यह मूवी कार्तिक की फिल्म से कमाई के मामले में धीरे-धीर पीछे होती हुई दिखाई दे रही है।

 बता दें कि सिंघम अगेन की सक्सेस देखने के बाद अब रोहित शेट्टी ही जल्द ही अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल 5’ पर भी काम करने वाले हैं, जिसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।