Bhool Bhulaiyaa 3, Singham Again Movie Review, Rating and Release Updates: दो फिल्मों का एक साथ रिलीज होना अब कोई बड़ी बात नहीं है। कई बार ऐसा देखा गया है कि सिनेमाघरों में दो मूवी एक दिन पर रिलीज हो जाती हैं, जिसके बाद कमाई के मामले में किसी एक फिल्म का नुकसान होता है, तो दूसरी को फायदा। वहीं, अगर कोई बड़ी मूवी आती है, तो मेकर्स उन्हें एक साथ रिलीज करने से बचते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। रोहित शेट्टी ने अपनी ‘सिंघम अगेन’ और अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया 3’ को आज 1 नवंबर को एक साथ रिलीज कर दिया है।

दोनों ही मूवी को लेकर लोगों के बीच अच्छा खासा बज देखने को मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक्स ने मूवी देखने का बाद अपना रिव्यू दे दिया है। वहीं, पब्लिक ने भी फिल्में देखने के बाद अपना रिव्यू देना शुरू कर दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अजय देवगन और कार्तिक आर्यन के बीच हुए इस महाक्लैश में कौन किस पर भारी पड़ा है।

Live Updates
16:22 (IST) 1 Nov 2024
LIVE: दिवाली धमाका निकली कार्तिक की फिल्म

भूतों की दुनिया में अनीज बज्मी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी ने दर्शकों को कितना बड़ा दिवाली धमाका दिया है, हम आपको बताने जा रहे हैं। यहां पढ़ें भूल भुलैया 3 का पूरा रिव्यू

15:06 (IST) 1 Nov 2024
Live: 'रूह बाबा' ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: 'सिंघम अगेन' के विलेन अर्जुन कपूर के बाद अब 'भूल भुलैया 3' के 'रूह बाबा' ने भी बप्पा का आशीर्वाद लिया है। कार्तिक ने भगवान के आगे सिर झुकाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा कि मेरे सबसे बड़े शुक्रवार के लिए धन्यवाद बप्पा।

15:03 (IST) 1 Nov 2024
Live: 'रामायण' और 'सिंघम' के नाम पर रोहित शेट्टी ने ठग लिया

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: मसाला फिल्मों का स्वैग ही अलग होता है। थिएटर में जब भी मसाला फिल्में आती हैं तो रूह तक बोल पड़ती है। शरीर में ऐसा जोश और जुनून हो जाता है कि लगता है कि दर्शक खुद ही हीरो बन गया है और विलेन की धुलाई कर रहा है। पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

13:15 (IST) 1 Nov 2024
Live: सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे अर्जुन कपूर

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बीच हुए महाक्लेश में दोनों फिल्मों को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब 'सिंघम अगेन' की रिलीज के बाद फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे अर्जुन कपूर बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया।

11:44 (IST) 1 Nov 2024
Live: खत्म नहीं होगा 'सिंघम' का खेल, चौथा पार्ट लेकर लौटेंगे रोहित शेट्टी

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: रोहित शेट्टी सिंघम के दो पार्ट हिट होने के बाद इसका तीसरा पार्ट 'सिंघम अगेन' लेकर स्क्रीन पर वापस आए हैं। वहीं, एक्शन मूवी का ये सिलसिला यही खत्म होने वाला नहीं है। मेकर्स ने तीसरे पार्ट में दिखा दिया है कि वो इसका चौथा पार्ट भी लेकर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें लिखा है कि मिशन चुलबुल सिंगम लोडिंग सून। ऐसे में अब यह तय माना जा रहा है कि इसका अगला पार्ट आने वाला है।

10:23 (IST) 1 Nov 2024
Live: फर्स्ट शो हाउसफुल देखकर खुश हुए 'रूह बाबा'

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और अपनी मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल देखकर 'रूह बाबा' भी काफी खुश हो गए हैं। कार्तिक ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें फैंस थिएटर्स में मूवी देखते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा कि वाओ।

10:03 (IST) 1 Nov 2024
Live: दर्शकों ने सुनाया 'भूल भुलैया 3' पर फैसला

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: 'सिंघम अगेन' के बाद अब फैंस ने 'भूल भुलैया 3' का भी रिव्यू शेयर कर दिया है। कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर इस मूवी ने सभी को हैरान कर दिया है। फैंस ने फिल्म देखने के बाद क्लाइमेक्स ट्विस्ट और कॉमेडी टाइमिंग की सराहना की है।

08:39 (IST) 1 Nov 2024
Live: करीना कपूर ने विश की 'सिंघम' वाली दिवाली

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: दिवाली के मौके पर दोनों ही फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई हैं। 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले करीना ने अपने फैंस को 'सिंघम' वाली दिवाली की। एक्ट्रेस ने फिल्म की कास्ट के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि सभी को 'सिंघम' वाली दिवाली की शुभकामनाएं। वहीं, 'भूल भुलैया 3' की कास्ट कार्तिक-विद्या ने भी फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

07:44 (IST) 1 Nov 2024
Live: फिल्म क्लैश को लेकर क्या बोले थे अनीस बज्मी

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में बात करते हुए 'भूल भुलैया 3' के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कहा था कि मुझे यकीन है कि दोनों प्रोडक्शन हाउस ने क्लैश को टालने की पूरी कोशिश की होगी, लेकिन फिर परिस्थितियों के कारण, मेरा मानना ​​है कि यह संभव नहीं था। अगर दोनों फिल्में चलीं तो दिवाली में डबल मजा आएगा।

07:35 (IST) 1 Nov 2024
LIve: लोगों को पसंद आई टाइगर की एक्टिंग और सलमान खान का कैमियो

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: सोशल मीडिया पर 'सिंघम अगेन' के रिव्यू आ गए हैं। फैंस ने फिल्म देखने के बाद बता दिया है कि इस मूवी के लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करने की जरूरत है या नहीं। कुछ लोगों को फिल्म में टाइगर की एक्टिंग पसंद आई है, तो कुछ को 'चुलबुल पांडे' यानी सलमान खान के कैमियो ने अपना दीवाना बना दिया है।

07:10 (IST) 1 Nov 2024
Live: सऊदी अरब में किया दोनों फिल्मों को बैन

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: दिवाली के मौके पर दो सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी की मूवीज सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। ऐसे में अब 'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सऊदी अरब में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' दोनों ही फिल्मों को बैन कर दिया गया है।