Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ आज 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कई जगहों पर इसकी रिलीज से दो दिन पहले शुरू कर दी गई थी। एडवांस टिकट बुकिंग में भी ‘भूल भुलैया 3’ ने अच्छा प्रदर्शन किया।
अब हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से महाक्लेश के बीच डायरेक्टर अनीस बज्मी की मूवी पहले दिन बंपर ओपनिंग लेगी या नहीं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस पर ट्रेड विशेषज्ञों का गणित का क्या कहता है और पहले दिन कार्तिक आर्यन की फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' डायरेक्टर अनीस बज्मी के करियर की बेस्ट ओपनिंग फिल्म है। कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.60 करोड़ के साथ ओपनिंग की है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर मूवी 'भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। दिवाली वाले दिन इस मूवी की थिएटर में 75.30 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज की गई, जो हिंदी स्क्रीनिंग की है। सुबह के शो में 50.67 फीसदी, शाम के शो में 83.90 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट मिला। वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने ओपनिंग डे पर 35.50 करोड़ रुपये की कमाई की।
Singham Again Box Office Collection Day 1: रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' ने दर्शकों को निराश कर दिया है। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 1 नवंबर को शाम 6 बजे तक अनुमानित 27.06 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी ये ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं। ऑफिशियल ऐलान के बाद ही सही आंकड़े साफ हो पाएंगे। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘भूल भुलैया 3’ ने 1 नवंबर को शाम 6 बजे तक अनुमानित 21.29 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, सही आंकड़े ऑफिशियली सामने आने के बाद ही साफ हो पाएंगे।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'भूल भुलैया 3' ने 1 नवंबर को शाम 4 बजे तक इंडिया नेट कलेक्शन में अनुमानित 16.5 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, सही आंकड़े तो दिन खत्म होने के बाद ही आएंगे।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: 'भूल भुलैया 3' दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई है। ऐसे में इस फिल्म को छुट्टियों यानी फेस्टिवल के लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा मिलने वाला है। भारत में लगभग 3,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में आकर्षित करने में कामयाब हो सकती है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: 'भूल भुलैया 3' से लोगों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में ट्रेड विशेषज्ञों की माने, तो इस मूवी को पिछले दो पार्ट से ज्यादा प्यार लोगों से मिलने वाला है। वहीं, फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो मूवी पहले दिन इंडिया में लगभग 28 से 30 करोड़ के पार जा सकती है।
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस हॉरर-कॉमेडी ने देशभर में 9901 शो के लिए 55 लाख से ज्यादा टिकट बेचे, जिससे लगभग 17.12 करोड़ रुपये (बिना ब्लॉक की गई सीटों के) और 19.22 करोड़ रुपये (ब्लॉक की गई सीटों के साथ) के साथ कमाई हुई है।