Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection Day 8: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने 8वें दिन ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा कलेक्शन किया है। दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को रिलीज हुई थी, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इनकी कड़ी टक्कर हो रही है। कार्तिक आर्यन की ये फिल्म अजय देवगन की फिल्म रेस में थोड़ी ही पीछे है। पिछले दो दिनों में इस फिल्म ने ‘सिंघम अगेन’ से ज्यादा कलेक्शन किया है। जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 167.25 करोड़ हो गया है।

Bhool Bhulaiyaa 3 ने आठवें दिन कुल 9 करोड़ का बिजनेस किया है, जबकि ‘सिंघम अगेन’ ने 7.50 करोड़ कमाये। उस फिल्म का कुल कलेक्शन 180 करोड़ है, जो कार्तिक आर्यन स्टारर से करीब 13 करोड़ रुपये ज्यादा है। उम्मीद है कि इन दो दिनों में फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को वीकेंड का फायदा मिल सकता है।

रिलीज से अब तक का कलेक्शन

‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.5 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 37 करोड़ रहा। तीसरे दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ का कलेक्शन किया, चौथे दिन 18 करोड़, पांचवें दिन 14 करोड़, छठे दिन 10.75 करोड़, सातवें दिन 9.50 करोड़ और आठवें दिन कुल 9 करोड़ का बिजनेस किया। ‘स्त्री 2’ के बाद ‘भूल भुलैया 3’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है, दूसरे नंबर पर Singham Again है।

बता दें कि इस फिल्म ने अब तक अपने बजट से अधिक की कमाई कर ली है। ‘भूल भुलैया 3’ प्रिंट और विज्ञापन की लागत मिलाकर 150 करोड़ के कुल बजट में बनकर तैयार हुई है। अब तक हुए कलेक्शन से ये  साफ है कि फिल्म हिट हो गई है। इस फिल्म को भारत में करीब 3000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।

‘भूल भुलैया 3’ का निर्देशन अनीस बाज़्मी ने किया है। ये फिल्म  साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ और 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ से काफी अलग है। पहले पार्ट में अक्षय कुमार थे लेकिन दूसरे और तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। उनके साथ विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…