Bhool Bhulaiyaa 3 Advance Booking Day 1: दो दिन बाद दिवाली का फेस्टिवल आने वाला है और पूरे देश में इस त्योहार का जश्न देखने को मिलेगा। वहीं, सिनेमाघरों में भी इस बार दिवाली के दिन दो बड़ी फिल्मों का एक साथ क्लैश देखने को मिलने वाला है। पहली अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ‘भूल भुलैया 3’ और दूसरी रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंघम अगेन’। ये दोनों ही मूवी अलग-अलग जॉनर की हैं और इन्हें लेकर फैंस के बीच काफी बज भी देखने को मिल रहा है।

हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। वहीं, एक्शन थ्रिलर ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार्स दिखाई देंगे। ये मूवी एक ही दिन यानी 1 नवंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है।

ऐसे में दोनों फिल्मों की रिलीज से पहले ही मेकर्स के बीच ज्यादा स्क्रीन को लेकर काफी खींचतान चल रही है। हालांकि, इस क्लैश के बीच अब ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। चलिए जानते हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में अब तक कितनी प्री टिकट सेल कर ली है।

लाखों में हुई फिल्म की कमाई

कार्तिक आर्यन की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त है। पहले दो पार्ट ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था और अब इसका तीसरा पार्ट आ रहा है। इस मूवी में पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ एक्टर की जोड़ी फैंस को देखने को मिलने वाली है।

फिल्म की एडवांस टिकट बिक्री बहुत अच्छी रही है, पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 48 लाख रुपये की बिक्री रही। इसमें 17,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं, जबकि लगभग 1,030 शो को फिलहाल शेड्यूल किया गया है। गुजरात 12 लाख टिकट बिक्री के साथ टॉप पर है, जबकि महाराष्ट्र 11 लाख के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो आज रात तक फिल्म 1 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

मुंबई और दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े शहरों ने अब ऑनलाइन मूवी टिकट प्लेटफॉर्म पर शोज को लिस्ट करना शुरू कर दिया है। हालांकी, नेशनल सिनेमा चेन, जैसे पीवीआर-इनॉक्स और सिनेपोलिस ने अभी तक अपने शोज को लिस्ट नहीं किए हैं, लेकिन कुछ छोटे थिएटरों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग में अभी तक कमाई 60.26 लाख हो चुकी है।

ज्यादा स्क्रीन को लेकर चल रही है जंग

बता दें कि सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों एक ही दिन रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों के मेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों के लिए ज्यादा स्क्रीन की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे में इनकी आपसी ठनी को एडवांस बुकिंग को होल्ड कर दिया गया था, लेकिन अब कुछ जगहों पर इसे शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन अपनी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने गए थे, जहां एक्ट्रेस ने स्टेज पर अपने पैर मोड़कर सभी को दिखाए। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें