Vidya Balan Kartik Aaryan Video: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ और ‘भूल भुलैया 2’ के सुपरहिट होने के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट ‘भूल भुलैया 3’ लेकर आ रहे हैं। पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी ने लोगों को डरा-डराकर खूब हंसाया। फिर दूसरे पार्ट में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन ने ले ली और विद्या की जगह तब्बू ‘मंजुलिका’ के किरदार में दिखाई दीं।

अब तीसरे पार्ट में ‘रूह बाबा’ तो कार्तिक ही हैं, लेकिन मंजुलिका पहले पार्ट वाली यानी विद्या बालन वापस आ रही हैं। वहीं, उनके साथ माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। यह मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में मेकर्स जमकर इसका प्रमोशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रमोशन के दौरान विद्या बालन चुड़ैल की तरह अपने पैर मोड़कर दिखाते हुए नजर आ रही हैं। ये देखकर कार्तिक भी भौचक्के रह जाते हैं।

कार्तिक आर्यन ने विद्या बालन को बताया चुड़ैल

सोशल मीडिया पर ‘भूल भुलैया 3’ की स्टार कास्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टेज पर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी ‘किस्मत कनेक्शन’ एक्ट्रेस ‘रूह बाबा’ को अपना एक पैर मोड़कर दिखाती हैं। यह देखकर एक्टर भी हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि ये देखो चुड़ैल, पैर उल्टे कर लेती है ये। ऐसे में विद्या बालन जोर-जोर से हंसने लग जाती हैं। वहीं, माधुरी भी ये देख कर हैरान हो जाती हैं और कहती हैं बाप रे।

सिंघम अगेन से होगी टक्कर

बता दें कि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में फैंस इसे लेकर काफी खुश हैं। हालांकि, इसी मूवी के साथ ही अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। दोनों मूवीज का सिनेमाघरों में क्लैश देखने को मिलेगा। ऐसे में कमाई के मामले में कौन किस पर हावी होता है ये तो मूवी रिलीज के बाद ही पता चलने वाला है।

बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ में विद्या बालन दिखाई नहीं दी थीं और अब तीसरे पार्ट के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने बताया है कि क्यों उन्होंने वह मूवी करने से मना कर दिया था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें