Rajpal Yadav Controversy Video: देशभर में 31 अक्टूबर को धूमधाम से दिवाली मनाई गई और आज यानी 1 नवंबर को भी कुछ लोग इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने वाले हैं। ऐसे में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े, घर सजाया और पूजा पाठ किया। वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ में छोटा पंडित का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने आखिरकार दिवाली पर ऐसा क्या बोल दिया कि अब उन्हें लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी है। चलिए हम आपको बताते हैं।
सुर्खियों में बने हुए हैं राजपाल यादव
बॉलीवुड की कई फिल्मों में कॉमेडी रोल प्ले करने वाले अभिनेता राजपाल यादव इन दिनों एक कंट्रोवर्सी को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, एक्टर ने दिवाली से एक दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से दिवाली के दिन पटाखे न जलाने के लिए कहा था। राजपाल यादव ने कहा कि इससे जानवर डरते हैं, एयर पॉल्यूशन होता है, नॉइस होती है और इनके बगैर भी दिवाली मनाई जा सकती है, तो प्लीज नो।
फैंस ने लगा दी थी क्लास
ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अभिनेता को जमकर ट्रोल किया और उन्हें काफी कुछ कहा। ऐसे में अब अभिनेता ने उस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया और एक नया वीडियो शेयर करते हुए हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगी है।
मैं दिल से माफी मांगता हूं
31 अक्टूबर दिवाली की रात राजपाल ने हाथ जोड़ सभी से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कहा कि नमस्कार साथियों दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।

अभी दो दिन पहले ही मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो डाला गया था, जिसे मैंने तुरंत ही हटा दिया था। इस वीडियो से देश-दुनिया में जिस किसी भी भावना आहत हुई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।
इसके आगे एक्टर ने कहा कि अच्छे से रहें, स्वस्थ रहें। वहीं, उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं। मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था। दिवाली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का त्योहार है और इसे खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार, चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं।