बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भोला’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रामनवमी के अवसर पर रिलीज हुई भोला बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। अजय की ये एक्शन से भरपूर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव के साथ बढ़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए पूरे 11 दिन बीत चुके हैं।
इस फिल्म ने अभी तक कुल मिला कर 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने इस वीकेंड अच्छा कलेक्शन किया है, जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं अजय देवगम की ‘भोला’ का साउथ फिल्म ‘दसारा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पहले दिन दसारा ने बॉक्स ऑफिस पर 23.2 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी और ‘भोला’ ने अपने फर्स्ट डे सिर्फ 11.2 करोड़ की कमाई की थी।
‘भोला’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘भोला’ ने पहले दिन जहां 11.20 करोड़ रुपये की कमाई की। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन 7.40 करोड़ रुपये तक ही पहुंचा। वीकेंड पर फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और शनिवार को फिल्म की कमाई 12.20 करोड़ रुपये रही।

संडे की एडवांस बुकिंग करा चुके लोगों और फिल्म के सोशल मीडिया प्रचार ने इसकी कमाई रविवार को 13.48 करोड़ रुपये तक पहुंचा दी। फिल्म का पहले वीकएंड का कलेक्शन इस तरह से 44.28 करोड़ रुपये ही हो पाया। इस प्रकार फिल्म ‘भोला’ ने रिलीज के पहले सप्ताह में 59.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 66 फीसदी गिरकर सिर्फ 4.50 करोड़ रुपये ही पाया। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 4.80 करोड़ रुपये रहा।
इसी के साथ फिल्म ने ओपनिंग डे से 10वें दिन तक कुल 67.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं अब फिल्म के 11वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। भोला ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी रविवार को करीब 3 करोड़ 30 लाख रूपयों का कारोबार किया है। इसी के साथ अब इस फिल्म की कुल कमाई 70 करोड़ हो गई है। इसी के साथ अब फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है और मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बहुत जल्द 100 करोड़ में शामिल हो सकती है।
‘दसारा’ से आगे निकली भोला
साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘दसारा’ को बॉक्स ऑफिस ने वीकेंड पर कड़ी टक्कर दी है। रविवार को दसारा ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया और साथ ही टोटल कमाई में 75.20 करोड़ पहुंच गई है।