Bholaa box office collection day 8: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ की रिलीज को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं, हिंदी बाजार में फिल्म सोलो रिलीज है बावजूद इसके फिल्म की कमाई औसत है और उम्मीद से कम कलेक्शन फिल्म कर रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, पहले सप्ताह में, भोला ने 56.8 करोड़ रुपये कमाए, और आठवें दिन का कलेक्शन लगभग 3 करोड़ रुपये है। फिल्म का मौजूदा बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 59.68 करोड़ रुपये है।
भोला ने की थी ठीक-ठाक शुरुआत
भोला ने 11.20 करोड़ रुपये (गुरुवार) के साथ सिनेमाघरों में ठीक-ठाक ओपनिंग की और दूसरे दिन थोड़ी गिरावट देखने के बाद, तीसरे और चौथे दिन फिल्म के कलेक्शंस में तेजी आई। सिनेमाघरों में भोला के दूसरे वीकेंड को करीब से देखा जाएगा, क्योंकि 21 अप्रैल को सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिलीज होने तक फिल्म के लिए अभी भी कोई कॉम्पटीशन नहीं है।
2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी ‘भोला’
औसत कलेक्शन के बावजूद ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद, ‘भोला’ अभी भी 2023 की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। घरेलू बाजारों में ‘पठान’ का लाइफटाइम कलेक्शन 500 करोड़ रुपये से अधिक का है और TJMM भी 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी।
अजय देवगन की आखिरी फिल्म, दृश्यम 2, बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। दृश्यम 2 और भोला दोनों ही साउथ रीमेक हैं, लेकिन इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस परिणाम काफी अलग हैं। भोला लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है।
दर्शक अब साउथ रीमेक कर रहे हैं रिजेक्ट?
कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी भी साउथ फिल्मों की रीमेक थीं और दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गईं, ऐसे में लग रहा है कि दर्शक अब कुछ ओरिजनल देखना चाहते हैं साउथ फिल्मों के रीमेक नहीं।
अजय देवगन की अगली बड़ी रिलीज़ अमित शर्मा की ‘मैदान’ है, जो जून में रिलीज होगी।