Bhola Box Office Collection Day 4: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘भोला’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, कमाल का वीएफएक्स और इमोशनल एंगल की तारीफ हो रही है। फिल्म ने रविवार को 13.48 करोड़ की कमाई की और फिल्म ने 4 दिन में 44.28 करोड़ की कमाई की है। उम्मीद की जा रही है कि भोला की कमाई आगे और बढ़ेगी।
‘भोला’ ने 11.20 करोड़ की ओपनिंग
भोला ने गुरुवार को 11.20 करोड़ की ओपनिंग की, शुक्रवार को फिल्म ने 7.40 करोड़ का कलेक्शन किया, शनिवार को फिल्म ने 12.20 करोड़ का बिजनेस किया और रविवार के दिन फिल्म का कलेक्शन और बढ़ा और फिल्म ने 13.28 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 44.28 करोड़ हुआ है।
अजसाउथ सुपरस्टार थलपति विजय ने इंटस्टाग्राम पर किया डेब्यू, कुछ घंटों में ही एक्टर के बन गए लाखों फॉलोअर्सय देवगन हैं ‘भोला’ के निर्देशक
अजय देवगन ने यू, मी और हम से निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया था, इसके बाद शिवाय, रनवे 34 के बाद अब अजय ने ‘भोला’ का निर्देशन भी किया है। फिल्म में तब्बू भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म साउथ की मूवी कैथी का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी लीड रोल में नजर आए थे।
अजय देवगन ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टर ने कल अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा में दीपक डोबरियाल, गजराज राव और विनीत कुमार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।