Bholaa box office collection Day 5: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘भोला’ बॉक्स ऑफिस पर औसत रही है। पिछले गुरुवार को रामनवमी के त्योहार पर रिलीज होने के बाद, फिल्म ने अपने चार दिनों के लॉन्ग वीकेंड में 44.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है।
5 दिन में भोला की कुल कमाई
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया है कि फिल्म ने सोमवार को 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने गुरुवार को 11.20 करोड़ की ओपनिंग की, शुक्रवार को फिल्म ने 7.40 करोड़ का बिजनेस किया, शनिवार को फिल्म ने 12.20 करोड़ की कमाई की, रविवार को फिल्म ने 13.48 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म की कुल कमाई 48.78 करोड़ हो गई है। मंगलवार को फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अगला फ्राइडे गुड फ्राइडे है ऐसे में फिल्म दूसरे वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
तरण आदर्श के अनुसार, भोला के पास आने वाले सप्ताह में अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है क्योंकि ईद पर सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है। तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, “भोला को सप्ताह के दिनों में गति बनाए रखने की जरूरत है …रमजान के साथ-साथ IPL 2023 ने इसके कारोबार को एक हद तक प्रभावित किया है… हालांकि, आगे की छुट्टियां – मंगल को महावीरजयंती और शुक्रवार गुडफ्राइडे की छुट्टी फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
भोला का निर्देशन अजय देवगन ने किया है। यह निर्देशक के तौर पर उनकी चौथी फिल्म है, इससे पहले अजय देवगन ने रनवे 34, शिवाय और यू मी और हम का निर्देशन किया है।
भोला तमिल हिट कैथी की हिंदी रीमेक है। जिसमें एक्टर कार्थी ने लीड रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। वहीं भोला में अजय देवगन और तब्बू के अलावा, दीपक डोबरियाल और संजय मिश्रा भी हैं। स्टार के रूप में अजय देवगन की आखिरी फिल्म, दृश्यम 2, पिछले साल सुपरहिट हुई थी।