Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स काफी ज्यादा स्टेज परफॉर्म करते हैं। खेसारी लाल यादव उन स्टार्स में से एक हैं जो काफी स्टेज शो करते हैं। ऐसे ही एक बार स्टेज परफॉर्म करते हुए वह काफी भावुक हो गए थे और गाते-गाते रो पड़े। भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी उनके साथ मौजूद थीं। खेसारी को ऐसे भावुक होता देख अक्षरा सिंह ने उन्हें गले लगा लिया। दरअसल खेसारी लाल यादव अपना ही एक चर्चित गाना गा रहे थे। गाना था-‘प्यार में तोहरा पिटाइल बानी घर से मिलत नइखीं बाबू जी के डर से।’ इस गाने को गाते-गाते खेसारी इतने भावुक हो गए कि वो आखिर में रो पड़ते हैं। खेसारी को ऐसी हालत में देख अक्षरा सिंह तुरंत जाकर उन्हें गले लगा लिया। दोनों काफी देर तक एक-दूसरे को गले लगाए रखा।

बता दें कि सिंगर पवन सिंह हो या दिनेश लाल यादव या फिर खेसारी लाल यादव, सभी को सुनने वाले काफी ज्यादा फैंस हैं। ये सभी भोजपुरी कलाकार कहीं ना कहीं स्टेज परफॉर्म करते रहते हैं। फिल्मों के रिलीज होने के पहले वह काफी स्टेज शो करते हैं क्योंकि इससे उनकी फिल्मों का प्रमोशन भी साथ-साथ हो जाता है। बता दें जब भी खेसारी का स्टेज शो होता है वहां काफी संख्या में उनको सुनने वाले आते हैं। सिर्फ पास के ही नहीं बल्कि दूर-दराज के भी लोग खेसारी को देखने-सुनने के लिए आते हैं। खेसारी एक ऐसे गायक हैं जिनको स्टेज परफॉर्मेंस का जादूगर कहा जाता है।

वह स्टेज पर गाने के साथ-साथ अच्छी एक्टिंग और अच्छा डांस भी करते हैं। यही कारण है कि उनेक शो में अच्छी खासी भीड़ होती है। खेसारी कभी भी अकेले परफॉर्म नहीं करते। उनके साथ अभिनेत्रियां जरूर होती हैं। वह इसके लिए काफी मोटा फीस भी लेते हैं। 10 लाख तक एक शो का ले लेते हैं खेसारी लाल यादव।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)