Gargi Pandit: गार्गी पंडित (प्रियंका पंडित) भोजपुरी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो खुलकर अपनी बात रखती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। हालांकि इसके साथ उनको विवादित एक्ट्रसे भी कहा जाता है। उनका भोजपुरी फिल्मों के कई बड़े स्टार्स के साथ विवाद हो चुका है। इनमें से एक बड़ा नाम खेसारी लाल यादव का भी है। खेसारी के साथ गार्गी पंडित के बीच विवाद फिल्म के एक किसिंग सीन को लेकर हुआ था। गार्गी ने खेसारी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी(गार्गी) मर्जी के बिना खेसारी ने किस किया था। फिल्म के डायरेक्टर से लेकर एक्टर तक ने ऐसे किसी सीन के बारे में नहीं बताया था। इसी बात को लेकर गार्गी और खेसारी लाल के बीच काफी कोल्ड वार चला था। गार्गी ने तो वीडियो मैसेज के जरिए खेसारी को काफी भला बुरा तक बोला था।
खेसारी पर भड़के हुए गार्गी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा था- ‘सुपरस्टार क्या हैं। फोन करके मुझे धमकी दे रहे हैं। मुझे समझा रहे हैं। बेटा ऐसा करके पब्लिसिटी नहीं मेहनत करके आगे आओ। तुम लाए हो पांच साल से मुझे।अपनी मेहनत से जगह बनाई है। अपने दम पर आई हूं। तुम्हारी तरह नहीं। तुम क्या हो बताना चालू करूंगी ना तो जहां हो वहीं आकर मारेंगे लोग। उनकी नजरों में जो तुम खेसारी लाल भैया बने हो सब पता चल जाएगा। उनको नहीं पता कि उनके भैया कितने कर्मकांडी हैं। आपको ये हक किसने दिया है कि मुझे फोन करके धमकी दो। आप मेरी नजरों में जीरो हो’
बता दें कि ऐसा ही आरोप एक्ट्रेस ने अरविंद अकेला कल्लू पर भी लगाया था। कल्लू पर भी उन्होंने ने एक फिल्म में बिना अनुमति के जबरन किस करने का आरोप लगाया था। गार्गी खेसारी के साथ ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ फिल्म में साथ नजर आईं थीं। प्रियंक पंडित भोजपुरी की जानी पहचानी एक्ट्रेस हैं। वह पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल, दिनेश लाल सहित कल्लू के साथ फिल्में कर चुकीं हैं।