Bhojpuri Actress Amrapali Dubey: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी( Bhojpuri) की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं। भोजपुरी में उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। यही वजह है कि उनके गाने और फिल्में आते ही वायरल हो जाती हैं। बहुत से भोजपुरी दर्शक हैं जो आम्रपाली दुबे के बड़े फैन हैं लेकिन कई लोग ये भी जानना चाहते हैं कि आम्रपाली दुबे किसकी फैन हैं। एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलास करते हुए आम्रपाली दुबे ने बताया था कि वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। एक मुलाकात के दौरान सलमान खान से कुछ ऐसा पूछ लिया था कि वह सिर खुजलाने लगे थे। दरअसल सीसीएल टूर्नामेंट के दौरान सलमान खान से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। सलमान खान खड़े होकर पानी पी रहे थे। आम्रपाली दुबे ने जब उन्हें देखा तो खुद को संभाल नहीं पा रहीं थीं।
उस वाकये के बारे में बताते हुए आम्रपाली ने कहा था- ‘जब मैं सलमान खान को देखी तो मेरे होश उड़ गए थे। बगल में खड़े दिनेश लाल यादव को सहारा देने के लिए कहा।’ इस दौरान आम्रपाली ने सलमान खान से पूछ कि, ‘हम ही आपको देखकर बेहोश हो जाते हैं या आप भी कभी खुद को देखकर बेहोश होते हैं।’ आम्रपाली के इस सवाल पर सलमान सिर खुजलाने लगते हैं और कुछ देर इधर-उधर देखकर कहते हैं हां मैं भी कभी-कभी हो जाता हूं।
बता दें कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी की इंटरनेट सेंसेशनल गर्ल मानी जाती हैं। उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। कुछ ही घंटों में उनके गानों के व्यूज लाखों में पहुंच जाते हैं। आम्रपाली की जोड़ी निरहुआ(Nirahua) के साथ काफी जमती है। लोग इस जोड़ी को बड़े परदे पर काफी पसंद करते हैं। निरहुआ के साथ ही आम्रपाली के फिल्मी सफर की शुरुआत हुई थी। निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म से आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इस फिल्म को करने के बाद आम्रपाली दुबे भोजपुरी की जानी पहचानी हीरोइन के तौर पर स्थापित हो गईं। निरहुआ और आम्रपाली की आने वाली फिल्म लल्लू की लैला है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।