Sapna Dance Video: जब भी किसी डांसर का जिक्र होता सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का नाम पहले लिया जाता है। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी देश की टॉप परफॉर्मर में शुमार हैं। हरियाणा से निकलकर सपना ने देश के कई राज्यों में अपने परफॉर्मेंस से अपनी पहचान को विस्तार दिया। लेकिन पिछले एक साल से हरियाणा की ही डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby) अपने डांस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच सुनीता बेबी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। गाने के बोल हैं- ‘फेयर एंड लवली’। सुनिता के इस वीडियो को यूट्यूब पर 5.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सुनीता बेबी इस वीडियो में जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं।

सुनीता के डांस की बात करें तो उनके डांस में सपना चौधरी की झलक ही दिखाई दे रही है। सुनीता हू-ब-हू सपना चौधरी की तरह ही डांस करती हैं। सुनीता अपने डांस में सपना चौधरी के हर मूव्स को कॉपी करती दिखती हैं और ऐसा कर वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। और सपना चौधरी की ही तरह सुनीता की भी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। जब आप यूट्यूब पर सुनीता बेबी टाइप करेंगे, उनके ऐसे कई वीडियो दिखाई देंगे जिनको सपना के वीडियो से कम पसंद नहीं किया गया। यानी सुनीता के कई डांस वीडियो के व्यूज करोड़ों में हैं।

सुनीता का हाल ही में ‘जवानी मांगे पानी-पानी’ पर किया डांस काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो को भी 3 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। गाने को रुचिका जंगेद ने गाया है, जबकि गाने के बोल अजय हुड्डा ने लिखे हैं। वायरल हो रहे डांस वीडियो, ‘फेयर एंड लवली’ को हरियाणवी स्टेज वीडियो के यूट्यूब चैनल पर साल 2018 में अपलोड किया गया है। 2 साल के भीतर ही इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। देखिए-