Shilpa Shetty Tik Tok Video: पिछले साल के 10 दिंसबर को यूट्यूब पर रितेशे पांडेय का एक भोजपुरी गाना रिलीज हुआ था, हैलो कौन (Hello Kaun )। गाना बनाने के पहले रितेश को इस पर संदेह था कि ये चलेगा या नहीं। लेकिन जब रिलीज हुआ तो इस गाने ने भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचा दिया। अब यह गाना Tik Tok यूजर्स की पहली पसंद हो गया है और धड़ाधड़ इस पर खूब टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी इस पर एक टिक टॉक वीडियो बना डाला है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बता दें शिल्पा का ये वीडियो ना सिर्फ इंस्टाग्राम पर बल्कि यूट्यूब पर भी कई चैनलों पर अपलोड हैं और खूब देखे जा रहे हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी सेल्फी ले रही होती हैं उसी वक्त उनके सेलफोन पर रिंग बजता है। शिल्पा फोनकॉल रिसीव करती हैं और पूछती हैं हैलो कौन, दूसरी तरफ से आवाज आती है- अरे हम बोल रहे हैं। नहीं जानती, शिल्पा कहती हैं नहीं बाब नहीं जानती। इस दौरान शिल्पा का एक्सप्रेशन देखने लायक होता है। ये बात कई बार रिपीट होती है।

इसके साथ ही शिल्पा का एक और टिक टॉक वीडियो इंस्टाग्राम पर देखा जा रहा है जिसमें वह उन पतियों पर निशाना साध रही हैं जो बीवियों को मुसीबत समझते हैं। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी टीपीकल पत्नी बनी हुई हैं। सिर पर पल्लू लिए शिल्पा पतियों से कहती हैं- जो लोग पत्नियों को मुसीबत समझते हैं, उनको इतना बताना चाहती हूं कि भाई ये मुसीबत खुद चल कर नहीं आई थी आप खुद गए थे बैंड बाजा लेकर उनको लेने।

अब बात करते हैं उस भोजपुरी गाने (Hello Kaun ) की जिसपर शिल्पा शेट्टी ने टिक टॉक वीडियो बनाए हैं। दरअसल यह वीडियो भोजपुरी एक्टर सिंगर रितेश पांडे और स्नेहा उपाध्याय ने मिलकर गाया है जो दिसंबर 2019 में रिलीज हुआ था। रिलीज होते यह गाना इतना वायरल हुआ कि महज दो दिन में ही इसको 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। इस पर भोजपुरी सिनेमा के भी कई बड़े स्टार Tik Tok वीडियो बना चुके हैं। गाने को आशीष वर्मा ने लिखा और म्यूजिक ने दिया है। टिकटॉक यूजर्स इस गाने पर कई तरह की वीडियो बना रहें है।

हैलो कौन सॉन्ग-