Sapna Choudhary Dance: ‘मैं तेरी नचाई नाचू सु’, ‘जेवड़ी’, ‘तेरी आंख्या का यो काजल’, ‘जलेबी’, और ‘घूंघट की ओट पे’ सहित सैकड़ों गानों पर सपना चौधरी ने अपने डांस से फैंस का दिल हर बार जीता है। ये सपना चौधरी के वैसे गाने हैं जो यूट्यूब सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी कफी लोकप्रिय हुए। इन गानों की लोकप्रियता इतनी रही कि सपना के दसियों डांस इन्हीं गानों के उपर मौजूद हैं। गाने जरूर पुराने हो जाते हैं लेकिन सपना के डांस में हर बार नयापन होता है जिसको देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं।
इस बीच सपना चौधरी का एक और हरियाणवी सॉन्ग सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। सपना का एक वीडियो P&M Sapna Official यूट्यूब चैनल पर 22 जनवरी को अपलोड हुआ जिसमें वह सुल्फा गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। स्टेज पर मौजूद सपना चौधरी के आगे उनके फैंस की भारी भीड़ जमी। कुछ फैंस उनके इस शानदार कार्यक्रम के वीडियो बना रहे हैं तो कुछ हाथों में गुलाब लिए उनको ऑफर कर रहे हैं।
ब्लू कलर के सूट में सपना के हरियाणवी लुक वाले इस डांस को उनके चाहने वाले इतना पसंद कर रहे हैं कि महज 2 दिन में ही इसको 14 लाख से ज्यादा बार देख चुके हैं। सुल्फा गाने में विकास हम्मी ने अपनी आवाज दी है वहीं इसके बोल विकास हम्मी ने लिखे हैं। गौरतलब है कि सपना अब सिर्फ हरियाणा की डांसर के तौर पर ही नहीं जानीं जाती हैं बल्कि वह अब कई राज्यों में अपने फैन बना लिए हैं। मध्यप्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक में सपना अपने डांस से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। इसके साथ ही सपना हिंदी फिल्मों सहित पंजाबी फिल्मों और भोजपुरी फिल्मों में डांस नंबर्स दे चुकी हैं।