Sapna Choudhary Special Dance Video: सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। हाल में खेसारी लाल जहां बिग बॉस में जाकर और सुर्खियां बटोरी वहीं सपना भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं। दोनों अपने अपने क्षेत्र में लोकप्रियता के शिखर पर हैं। जब भी वे एक साथ कहीं आते हैं दर्शकों में मनोरंजन का पारा उपर चला जाता है। इस बीच सपना चौधरी-खेसारी लाल का एक डांस वीडियो दर्शकों यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी खेसारी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेेसारी लाल के साथ उनके ही गाने पर डांस कर रही हैं।

दरअसल सपना चौधरी बिहार के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं जिसमें खेसारी लाल भी आमंत्रित थे। दोनों स्टार पहले स्टेज पर एक-दूसरे की खूब तारीफ करते हैं, इसके बाद का आलम बदल जाता है और वहां मौजूद दर्शक अपने आनंद में खो जाते हैं। सपना कई डांसर्स के साथ खेसारी लाल संग उनके गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती हैं। सपना को गाने के मीनिंग भले समझ नहीं आती है लेकिन वह खेसारी लाल को बखूबी कॉपी करती हैं और दमदार टक्कर देती हैं। इसके बाद खेसारी लाल सपना की काफी तारीफ करते हैं। थोड़ी ही देर में खेसारी का गाना पलंग करे चोंय चोंय सॉन्ग प्ले होता है फिर सपना और खेसारी में जैसे डांस का जंग ही हो जाता है।

बता दें सपना चौधरी खेसारी के साथ कई परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। साथ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। खेसारी के सबसे लोकप्रिय गाने ‘ठीक है’ सहित कई भोजपुरी गानों पर धमाल मचा चुकी हैं। सपना ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था। फिल्म में सपना चौधरी ने पुलिस वाले की भूमिका में दिखीं थीं। सपना चौधरी को टीवी शो बिग बॉस 11 में भी देखा जा चुका है। शो के बाद सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ था।