Sapna Choudhary: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए उनके फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। सपना भी अपने लाइव शो को लेकर काफी लोकप्रिय हैं। सपना चौधरी के लाइव परफॉर्मेंस के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। उनमें से एक वीडियो इस वक्त फैंस के बीच छाया हुआ है। ब्लू सूट में रंगीन ले दुपट्टे को लहराते हुए सपना चौधरी ‘आंख्या का यो काजल’ गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। जैसे ही इस गाने पर सपना अपने दुपट्टे को लहराती हुई डांस शुरू करती हैं उनके फैंस झूम उठते हैं।

सपना चौधरी गाने में मदमस्त होकर नाच रही हैं। सपना गाने में एक्सप्रेशन देखने वाले हैं। सपना का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सपना के फैंस पेज ursapnachoudhary पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’ हाल में रिलीज हुआ था जिसने यूट्यूब पर ट्रेंड किया था। इस डांस वीडियो को पीएंडएम सपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया था।

बता दें सपना का अलहदा अंदाज ही उनके डांस को लोकप्रिय बनाता है। सपना ना सिर्फ हरियाणी गनों के लिए ही जानी जाती हैं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी गानों पर अपने परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। इन दिनों सपना चौधरी अपनी सक्सेस को काफी एंजॉय कर रही हैं। सपना अब टीवी की पॉपुलर पर्सनालिटी भी हैं। जब से सपना चौधरी बिग बॉस में आई थीं, उसी वक्त से सपना की लोकप्रिया काफी बढ़ गई थी। अब सपना कभी फिल्मों में दिखाई देती हैं तो कभी फिल्म के गाने में। इसके अलावा इन दिनों सपना चौधरी कई सारे म्यूजिक एलबम्स में भी नजर आ रही हैं। दलेर के साथ बावड़ी तरैड़, देव फिल्म का गाना अंख दा नशा, और नचके दिखादे गाने में नजर आई थीं।