Sapna Choudhary New Haryanvi Song 2020: नए साल का जश्न लोगों पर खुमार बन कर छाया हुआ है। सोशल प्लेटफॉर्म पर हिंदी, पंजाबी, हरियाणी गानों की धूम मची है। इसी बीच हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक नया डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो  (Sapna Dance Video) में सपना चौधरी अपने ‘प्यार का खेल्या था सट्टा’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। सपना ना सिर्फ अपने डांस से बल्कि अपने लुक से भी लोगों का दिल जीत लेती हैं। इस वीडियो में भी सपना आसमानी रंग के शूट में काफी शानदार डांस करती नजर आईं। इस वीडियो को देख फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं।

बता दें वायरल हो रहा वीडियो 1 जनवरी 2020 में पी एंड एम सपना ऑफिशियल नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। सपना जिस गाने पर डांस कर रही हैं वह बेंगन का है जिसे संदीप सुरीला ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखा है जबकि संगीत एमजे यानी अमन जाजी का दिया हुआ है। सपना का यह स्टेज डांस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सपना के इर्द-गिर्द उनके कितने फैंस खड़े हैं। परफॉर्मेंस को देखने काफी ज्यादा भीड़ उमड़ी है। सपना का अलहदा अंदाज ही उनके डांस को लोकप्रिय बनाता है। सपना ना सिर्फ हरियाणी गनों के लिए ही जानी जाती हैं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी गानों पर अपने परफॉर्मेंस से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं।

वहीं सपना चौधरी के सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग ‘गज भर पानी ले चाली’ और ‘दारोगा जी’ पर धमाकेदार डांस का एक वीडियो भी काफी देखा जा रहा है जिसे इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज से शेयर किया गया है। मालूम हो कि सपना के भोजपुरी गानों पर भी किए डांस वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सपना मध्यप्रदेश से लेकर बिहार उत्तरप्रदेश तक में एक बड़ी फैनफॉलोइंग तैयार कर ली है। यही कारण है कि उनके कोई भी गाने कम समय में ही लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता पूरे देश में सिर चढ़कर बोल रही है।