Bhojpuri Song: अहान पांडेय और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई की है। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ के ज्यादा का बिजनेस किया है। इस फिल्म के जरिए अहान और अनीत ने हिंदी सिनेमा में ऐतिहसिक डेब्यू किया है। इस फिल्म के दुनिया जहां में चर्चे हैं। ऐसे में अब इसी फिल्म के ऊपर शिल्पी राज का भोजपुरी सॉन्ग ‘सईयारा देखाई द ना’ रिलीज किया गया है, जो कि यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। वीडियो इंटरनेट पर फिल्म की तरह आते ही छा गया है।
शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘सईयारा देखाई द ना’ को पुनिया एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। वीडियो को मुकुल सिंह और पारुल यादव पर फिल्माया गया है। इस भोजपुरी सॉन्ग के वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि पारुल के पति बने गौरव कुशवाहा से नाराज नजर आ रही हैं। वो भी उनकी नाराजगी इसलिए होती है क्योंकि मुकुल ने पारुल को फिल्म ‘सैयारा’ नहीं दिखाई तो इस पर वो नाराजगी जता रही हैं और ये फिल्म दिखाने के लिए कह रही हैं।
भोजपुरी गाना ‘सईयारा देखाई द ना’ के वीडियो को खूब व्यूज मिल चुको हैं। इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं। शिल्पी राज के हिट भोजपुरी सॉन्ग को मुकुल सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। दोनों की आवाज में इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। गाने का म्यूजिक कमाल का है, जिसे गुलाम अली ने दिया है। वीडियो में पारुल यादव और गौरव कुशवाह नजर आ रहे हैं और दोनों में कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। वीडियो का निर्देशन चंदू ने किया है। लिरिक्स बिट्टू तिवारी ने लिखे हैं।
गौरतलब है कि ‘सैयारा’ का निर्माण डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया है, जिसमें अहान पांडेय और अनीत पड्डा अहम रोल में हैं। दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फैंस अब उनकी अगली रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उनके किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया गया है। Independence Day 2025: ‘तिरंगा जान है मेरी’- स्वतंत्रता दिवस से पहले सुने पवन सिंह का ये भोजपुरी देशभक्ति गीत, लाखों मिल चुके हैं व्यूज