भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई हैं। आरजेडी ने चंदा यादव को छपरा से टिकट दिया है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।
बुधवार को खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी चुनाव लड़े। मैं उन्हें 4 दिन से इसके लिए मनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वो मान जाती हैं तो हम नामांकन दाखिल करेंगे वरना सिर्फ मैं तेजस्वी भैया के लिए प्रचार करूंगी।
Chhath 2025: सोनू निगम ने पवन सिंह संग मनाया छठ का पर्व, वायरल हुआ 3 साल पुराना भोजपुरी गाना
खेसारी के इस बयान के एक दिन बाद ही खबर आ रही है कि आरजेडी ने छपरा से चंदा यादव को टिकट दिया है। अब उनका मुकाबला बीजेपी की छोटी कुमारी से होगा। बीजेपी छपरा सा 2010 से लगातार जीत रही है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या चंदा बीजेपी के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगी।
इस बार कई कलाकार चुनाव मैदान में दिखेंगे। लोकगायिका मैथिली ठाकुर को बीजेपी ने अलीनगर से टिकट दिया है। वहीं जनसराज के टिकट पर भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेकरगहर सीट से चुनाव लड़ेंगे। भोजपुरी स्टार पवन सिंह जहां बीजेपी का प्रचार करेंगे वहीं खेसारी लाल यादव आरजेडी का। वहीं बिहार चुनाव में इस बार सिंगर समर भी प्रचार करते दिखेंगे।