Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस आने वाला है और यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व, सम्मान और देशभक्ति का प्रतीक है। इस दिन देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम होते हैं। लोग ऑफिस, स्कूल, कॉलेजों में तिरंगा फहराते हैं और देशभक्ति गीत बजाते हैं। बहुत से लोग हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी देशभक्ति गाने सुनना भी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इन सांग्स के दीवाने हैं, तो चलिए आपको खेसारी लाल यादव के गाने ‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ के बारे में बताते हैं।

‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ गाना अब गणतंत्र दिवस आने से पहले ही वायरल हो रहा हैं, जिसे Worldwide Records Bhojpuri ने अपने यूट्यूब चैनल पर 25 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के वक्त अपलोड किया गया था। इसे अभी तक 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पता नहीं वापस आऊंगी या नहीं…’, रिश्तों, काम और जिम्मेदारियों से नेहा कक्कड़ ने लिया ब्रेक, क्रिप्टिक पोस्ट कर किया डिलीट

‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ गाना हुआ वायरल

‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘बाग़ी- एक योद्धा’ का है। इस गाने को राजा हसन और मधुकर आनंद ने अपनी आवाज दी है। वहीं लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है और इसमें खेसारी के साथ काजल राघवानी, ऋतु सिंह, प्रकाश जैश, माया यादव, विनोद मिश्रा समेत कई स्टार्स नजर आए हैं।

‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ गाने में हम देख सकते हैं कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर बम लगाए गए हैं और टीम बम की तलाश करती है। खेसारी सभी के साथ फोन पर रहते हैं। इस गाने को देखने के बाद आपके दिल में फौजियों को लेकर इज्जत और भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा अलग अगर आप इस गणतंत्र दिवस पवन सिंह का गाया हुआ देशभक्ति गीत सुनना चाहते हैं, तो अपनी लिस्ट में ‘भारत के शान’ को शामिल कर सकते हैं। इस गाने के बारे में ज्यादा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पवन सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, रिलीज होते ही छाया नया भोजपुरी गाना