Ravi Kishan: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की फिल्मों को भोजपुरी भाषी लोग बहुत पसंद करते हैं। रवि किशन अपनी फिल्मों में मारधाड़ वाले सीन के साथ-साथ रोमांटिक सीन करने से भी परहेज नहीं करते हैं। रवि किशन अपनी फिल्म के कई सीन्स में हिरोइन को किस करते दिखाई देते हैं। ऐसे में रवि किशन बताते हैं कि एक समय में उनकी पत्नी प्रीति किशन ने उनसे फिल्मों में ‘किस’ किए जाने को लेकर सवाल पूछ डाला था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि ने बताया कि एक बार वह अपनी पत्नी के साथ उनकी एक भोजपुरी फिल्म देख रहे थे। उसमें भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने एक्ट्रेस को कई बार किस किया। इस पर उनकी पत्नी प्रीति ने एक्टर से बाद में सवाल पूछ डाला कि आखिर रवि फिल्म की एक्ट्रेस को इतना किस क्यों करते हैं? रवि ने आगे बताया कि पत्नी का ऐसा सवाल सुनकर उन्होंने झूठ कह दिया कि एक्टर और एक्ट्रेस एक दूसरे से काफी दूर होते हैं, कैमरा कुछ ऐसे दिखाता है कि उन्हें पास ले आता है। रवि ने आगे कहा कि उनकी पत्नी प्रीति फिल्मों के बारे में कुछ नहीं जानती थी। ऐसे में वह इस बात को आराम से मान गईं। लेकिन कुछ वक्त बाद रवि की पत्नी को इस बारे में पता चल गया कि फिल्मों में किसिंग सीन्स स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार किए जाते हैं।

बता दें, रवि किशन भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं। रवि किशन हिंदी सिनेमा में भी कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं। रवि किशन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘पितांबर’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती और शक्ति कपूर भी थे। भोजपुरी फिल्म में रवि ने साल 2003 में काम किया। फिल्म का नाम था-‘सैंया हमार’। रवि किशन सलमान खान संग ‘तेरे नाम’ में भी नजर आए थे।

तो वहीं उन्होंने ‘वेलकम टु सज्जनपुर’ में भी काम किया था। टीवी में भी रवि किशन छाए रहे थे। टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी रवि किशन नजर आ चुके हैं। इसके अलावा ‘झलक दिखला जा’ और ‘बाथरूम सिंगर’ में भी वह हिस्सा लेते दिखाई दिए थे। अभिनय के अलावा रवि किशन नेतागिरी में भी हाथ आजमा रहे हैं। रवि किशन साल 2019 में भाजपा के लिए गोरखपुर लोकसभा सीट से आम चुनाव के लिए मैदान में उतरे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)