Rani Chatterjee: भोजपुरी के चर्चित एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी वाली फिल्में भले ही आनी बंद हो गई हों लेकिन उनके गाने यूट्यूब पर हमेशा से लोगों के दिल के करीब रहे हैं। वैसे तो दोनों ने साथ में कई हिट गाने दिए हैं लेकिन इस बीच उनका एक गाना भोजपुरी देखने सुनने वालों को काफी रास आ रहा है। यह गाना फिर से एक बार यूट्यूब पर अपनी धमाल मचा रहा है। इस रोमांटिक गाने में रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी की केमिस्ट्री देखते बन रही है। दोनों की जोड़ी अब की जोड़ियों से काफी मशहूर रही है।
वायरल हो रहे गाने के बोल हैं- ‘सईंया कोरवा दबाली हमरा जाड़ लागे'(Ae Rajau Hamara Jad Lage) जो रानी और रवि किशन की फिल्म ‘कईसन पियवा के चरितर बा’ का है। इस गाने को मशहूर भोजपुरी सिंगर कल्पना ने गाया है। इस फिल्म के और कई गाने भी हिट रहे हैं। लेकिन इस गाने को भोजपुरी ( Bhojpuri Song) सुनने वाले को काफी आकर्षित करता है। गाने को इनडोर स्टूडियो में सेटअप के साथ शूट किया गया है। पूरे गाने में रवि किशन और रानी का संभला हुआ डांस देख सकते हैं। प्रॉप के तौर पर बैलगाड़ी, पुआल, और कुछ कंटेनर का प्रयोग किया गया है।
गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा में आज बहुत सी जोड़ियां सक्रिय हो गई हैं। पवन सिंह का अक्षरा सिंह के साथ, खेसारी लाल का काजल राघवानी के साथ तो दिनेश लाल यादव निरहुआ का आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ी मौजूदा दौर में लोकप्रियता के शिखर पर हैं लेकिन कभी रवि किशन और रानी चटर्जी की जोड़ी इनसे कहीं ज्यादा लोकप्रिय रही है। दोनों को साथ में परदे पर देख भोजपुरी दर्शक काफी प्यार लुटाते थे। और दोनों ने काफी हिट फिल्में भी दे चुके हैं। हाल ही में रानी चटर्जी को 2019 का दादा साहब फाल्के आइकन अवॉर्ड प्रदान किया गया है। वहीं रवि किशन पुलवामा अटैक पर आधारित फिल्म तिरंगा की शूटिंग में व्यस्त हैं।