भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अपनी शादी की खबरों के बीच यह खबर देकर फैंस को चौंका दिया है कि उन्होंने अपनी शादी कैंसिल कर दी है। मंगेतर मनदीप भामरा से शादी टूटने को लेकर उन्होंने वजह भी बताई है। दोनों पिछले चार सालों से साथ थे और रानी चटर्जी ने कुछ महीनों पहले ही यह घोषणा की थी कि वो मनदीप से शादी करने वाली हैं।
रानी चटर्जी ने अपनी शादी टूटने को लेकर आज तक से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से दूरियां आई हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं और मनदीप लंबे समय से लॉन्ग डिस्टेंस में रह रहे हैं। मंदीप चंडीगढ़ में हैं और मैं यहां मुंबई में। हमारे बीच कम्युनिकेशन गैप आ चुका है। कई बार तीन से चार दिन तक हमारी बातचीत नहीं हो पाती थी। सुबह मैसेज करती तो उनका जवाब देर रात आठ रहा।’
रानी ने आगे कहा, ‘मैं अपने रूटीन को लेकर काफी डिसिप्लिन रही हूं। इसी बात को लेकर हमारी बनती नहीं थी। उनका रूटीन मुझसे बिल्कुल उलट है।’
रानी ने बताया कि दोनों 4 सालों से साथ थे और मनदीप ने ही उन्हें शादी के लिए मनाया था। वो बोलीं, ‘पिछले दो सालों से वो मुझे शादी के लिए मना रहे थे। इस फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर मैंने शादी के लिए हां कहा था। मैं और मंदीप आपसी सहमति से इसे खत्म कर रहे हैं। एक दूसरे के प्रति कोई रंजिश या गिला शिकवा नहीं है लेकिन मैं उससे फ्रेंडली नहीं हुं। हमारी बातचीत नहीं होती।’
आपको बता दें कि फरवरी में ही रानी चटर्जी ने अपनी शादी की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उनके परिवार की सहमति से वो अपनी शादी की ख़बर को सार्वजनिक कर रही हैं।
शादी की डेट को लेकर अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं शादी की डेट पर अभी कुछ कह नहीं सकती लेकिन शायद इसी साल हमारी शादी हो। हम कई सालों से दोस्त हैं लेकिन हमने कभी ये नहीं सोचा था कि एक दिन हम शादी करेंगे। मेरी शादी का फैसला सबके लिए चौंकाने वाला था।’