Raksha Bandhan 2025: रक्षा बंधन 2025 नजदीक है और देशभर में इस त्यौहार की धूम नजर आने लगी है। बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सज चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी राखी गीतों की गूंज है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील्स और दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘रंगोली’ में भी राखी के स्पेशल गाने लोगों को भावुक कर रहे हैं। इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री का एक सुपरहिट राखी गीत एक बार फिर चर्चा में है।
भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर और एक्टर अंकुश राजा का गाना ‘लाखों में बहिना हमार बाड़ू’ फिर से वायरल हो रहा है। यह गाना पहले ही यूट्यूब पर करोड़ों दिलों को छू चुका है और अब तक इसे 30 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं।
राखी के मौके पर भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित इस गाने को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
गाने की खासियत
‘लाखों में बहिना हमार बाड़ू’ गाने को अंकुश राजा और अमृता दीक्षित ने मिलकर गाया है। इसके बोल बॉस रामपुरी और रजनी रंगीला ने लिखे हैं जबकि गोल्डी जायसवाल ने इसका निर्देशन किया है। यह गाना यूट्यूब के पॉपुलर म्यूजिक चैनल Wave Music पर 10 अगस्त 2019 को रिलीज हुआ था।
गाने की कहानी एक प्यारे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दो भाई अपनी बहन के साथ राखी के पर्व को उत्साह से मना रहे हैं। भाई अपनी बहन से कहते हैं कि तुम लाखों में एक हो, हमारी जान हो। भाई अपनी बहन को झूला झुलाते हैं और माता-पिता भी दोनों बेटों और बेटी के लिए प्यार जाहिर करते हैं।
क्यों है ये गाना खास?
भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यहां पारिवारिक रिश्तों को बेहद आत्मीयता से दर्शाया जाता है। जब बात किसी त्यौहार की हो – खासकर रक्षा बंधन जैसे पर्व की तो यहां के गाने देखकर आपको अपने घर की याद आ जाएगी।
कब है रक्षा बंधन?
इस साल रक्षा बंधन का पर्व 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा।