भोजपुरी अभिनेता और सिंगर पवन सिंह आए दिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं। वहीं, उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी अक्सर सोशल मीडिया और इंटरव्यू में पावर स्टार से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे करती रहती हैं। बता दें कि दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा। वह आरोप लगा चुकी हैं कि सिंगर के गैर-संबंध हैं, वो कई लड़कियों को लेकर होटल जा चुके हैं और अब एक बार फिर उन्होंने पवन सिंह और अपनी शादी पर बात की है।

दरअसल, ज्योति सिंह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं और इसी बीच उन्होंने बिहार तक से बात करते हुए बताया कि पवन सिंह का रिश्ता उन्हें दो बार आया था। हालांकि, उन्हें एक सुपरस्टार से शादी करने की कोई एक्साइटमेंट नहीं थी, बल्कि उन्हें तो अपने माता-पिता की वजह से यह शादी करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: ‘आपको हर महीने स्टाइपेंड दूंगा’, जब शादीशुदा प्रोड्यूसर ने रेणुका शहाणे से कही थी ये बात, सुनकर हैरान हो गई थीं एक्ट्रेस की मां

ज्योति सिंह ने कही ये बात

इंटरव्यू में ज्योति ने बताया कि वह डर में थीं। उन्हें कुछ बातों पर एक्टर से सफाई चाहिए थी, जो उन्हें नहीं मिल पाई। पावर स्टार की वाइफ ने कहा, “नीलम जी से शादी होने से पहले पवन जी का रिश्ता मेरे लिए आया था, लेकिन उस समय मेरी बड़ी बहन की शादी नहीं हुई थी, तो मेरे पिता ने कहा कि दो बड़ी बहनों को बैठाकर मैं छोटी बेटी का रिश्ता नहीं करूंगा। फिर उनकी शादी नीलम सिंह से हुई। इसके बाद जब उनका देहांत हो गया, तो फिर से मेरे लिए रिश्ता आया। तब हमारी शादी हुई थी।”

माता-पिता की वजह से हुई शादी

ज्योति ने आगे कहा, “तब तक पवन जी सुपरस्टार बन चुके थे। ऐसी कोई एक्साइटमेंट नहीं थी, क्योंकि मैं एक नॉर्मल फैमिली से आती हूं और मैं ऐसा ही परिवार चाहती थी। कुछ चीजें होती हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते और आप चाहते भी नहीं हो कि उसमें पड़ो।

कुछ चीजों पर क्लैरिटी भी नहीं थी, लेकिन माता-पिता चाहते थे और हमारे यहां शुरू से ही रहा है कि जहां माता-पिता कहेंगे वहीं शादी करनी है, तो रिश्ता आया… पसंद पापा की थी, तो हो गई।” लास्ट में जब ज्योति से उनकी शादी में खटपट कब शुरू हुई इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अगर मैं वो कहानी शुरू करूंगी तो बहुत लंबी जाएगी, लेकिन जो क्लैरिटी मुझे शुरू नहीं थी, वही सब वजह थी।

यह भी पढ़ें: ‘मैं भी तो आपको माफ करती रही हूं’, सुनीता आहूजा ने किया गोविंदा की बेवफाई की तरफ इशारा? बोलीं- हीरो की पत्नी बनने…