भोजपुरी अभिनेता और सिंगर पवन सिंह पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की बात करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही सिंगर ने उनकी दी सलाह को भी याद किया। दरअसल, भोजपुरी स्टार हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो आई-पॉपस्टार में नजर आए।

इसमें उन्होंने अपनी फिल्म ‘देश परदेश’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘देश परदेश’ में पवन सिंह ने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ काम किया था। शूटिंग के दौरान दिग्गज एक्टर ने सेट पर सिंगर को ऐसी सीख दी, जिसे वह आज तक नहीं भूल पाए हैं। इसी का जिक्र उन्होंने सिंगिंग शो में भी किया।

यह भी पढ़ें: ‘अमाल जैसा दोगला इंसान नहीं देखा’, शो से बाहर होते ही नेहल चुडासमा ने बताए अंदर के राज, बसीर संग फर्जी लव एंगल पर भी किया रिएक्ट

पवन सिंह से क्या बोले थे धर्मेंद्र

राहुल राजन आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें पवन सिंह को कहते हुए सुना गया कि मैंने एक फिल्म की थी, जिसका नाम ‘देश परदेश’ था। इसके आगे उन्होंने कहा, “इसमें धरम पाजी के साथ मुझे काम करने का मौका था, तो शूटिंग सेट पर हम उनसे वैनिटी में मिलने भी गए। इंसान के रूप में देखिए वो हमारे लिए भगवान हैं। उन्होंने एक बात बोली मुझसे कि पवन बेटा जीवन में जब पैर रखना जमीन पर, तो दबा के रखना और सीने को चौड़ा करके चलना, लेकिन सिर को थोड़ा झुकाकर चलना।”

बता दें कि फिल्म ‘देश परदेश’ साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसमें पवन सिंह, धर्मेंद्र के साथ कादर खान और मोनालिसा समेत कई स्टार्स नजर आए थे। वहीं, भोजपुरी सिंगर की बात करें, तो इससे पहले वह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भी कुछ समय के लिए नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे। वहीं, अब उनकी वाइफ ज्योति सिंह ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित घर में बम होने की मिली धमकी, जांच हुई तो सामने आया सच