भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस 19 के फिनाले पर उन्होंने भोजपुरी एक्ट्रेस और सीजन 19 की कंटेस्टेंट नीलम गिरी के साथ स्टेज पर डांस किया था। दोनों की जोड़ी को लोगों ने कायूफी पसंद किया, और इसके बाद अब पावर स्टार नीलम के साथ अपना नया गाना लेकर आ चुके हैं। रिलीज के महज एक घंटे के अंदर ही यूट्यूब पर गाने ने मजबूत पकड़ बना ली है। आइए इस गाने के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पवन सिंह का नाम भोजपुरी सिनेमा के चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का सभी इंतजार करते हैं। सोमवार को उन्होंने नीलम गिरी के साथ अपना लेटेस्ट सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज किया। गाने का नाम ‘मार दीही पाला’ है। शिल्पी राज और पवन सिंह ने इस गाने को गाया है, और म्यूजिक वीडियो में नीलम गिरी के साथ पावर स्टार पवन सिंह की दमदार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: Anupamaa: रुपाली गांगुली की एक्टिंग का जादू, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘अनुपमा’ के ये दो सीन

यूट्यूब पर रिलीज होते ही यह गाना चर्चा में आ गया है। इस रोमांटिक सॉन्ग में पवन और नीलम के डांस स्टेप को खूब पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी म्यूजिक लवर्स दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की सराहना कमेंट सेक्शन में कर रहे हैं। खास बात है कि यूट्यूब पर रिलीज होने के 1 घंटे के अंदर गाने को 1 लाख 37 हजार व्यूज मिल चुके हैं। डांस स्टेप की बदौलत पवन-नीलम की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है।

डीजे पर यह गाना अपनी खास जगह बना रहा है। बिग बॉस सीजन 19 में नजर आने के बाद नीलम गिरी की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है। इन दिनों एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा के हिट कलाकारों के साथ काम करती नजर आ रही हैं। पवन सिंह के साथ उन्होंने बिग बॉस के फिनाले एपिसोड में स्टेज पर धमाकेदार डांस किया था, और इसके बाद अब वह उनके साथ गाने में स्क्रीन शेयर कर रही हैं। गौर करने की बात है कि लोगों ने दोनों की जोड़ी पर बेशुमार प्यार लुटाना शुरू कर दिया है।