Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और पूरे देश में शिव भक्त अपने भगवान की पूजा में व्यस्त हैं। जहां मंदिरों में भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ‘बोल बम’ गानों की जबरदस्त धूम मची हुई है। खासतौर पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सावन स्पेशल गाने इन दिनों ट्रेंड कर रहे हैं।

खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, और अरविंद अकेला कल्लू जैसे लोकप्रिय कलाकारों के बोल बम गीतों पर लोग जमकर वीडियो बना रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

इसी कड़ी में पवन सिंह का एक पुराना गाना ‘गउरा हो चल देवघर’ इन दिनों यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। यह गाना भोजपुरी एल्बम ‘भोला जी नैहरे में रहे दी’ से लिया गया है, जो कुछ साल पहले रिलीज हुआ था लेकिन एक बार फिर सावन में ये गाना ट्रेंड में है।

Janmashtami 2025: ‘मेरो कान्हा’, 2 लाख रुपये की लालच में मटकी फोड़ने निकले अंकुश राजा, जन्माष्टमी पर उड़ाया गर्दा

पवन सिंह और सोना सिंह की जुगलबंदी

इस भक्ति गीत को आवाज दी है भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और गायिका सोना सिंह ने। गाने के बोल लिखे हैं आर.आर. पंकज, जबकि इसका मधुर संगीत तैयार किया है छोटे बाबा ने।

गाने की थीम: शिव-पार्वती संवाद

‘गउरा हो चल देवघर’ गाने में भगवान शिव पार्वती जी से कहते हैं- चलो देवघर, कब तक पापा के घर में रहोगी? इस पर पार्वती जी जवाब देती हैं कि वहां ले जाकर मुझसे भांग पिसवाओगे, मुझे अपनी मां और बहन के साथ ही रहना है। फिर भोलेनाथ उन्हें मनाते हैं और कहते हैं कि वो भांग, धतूरा सब छोड़ देंगे।

Bolbam Song 2025: ‘पति अपमान होई’- बिन बुलाए मायके जाना चाहती हैं गौरी, भोले बाबा बन पवन सिंह ने समझाया

ये शिव-पार्वती की मीठी नोंक-झोंक काफी प्यारी लगती है और गाना बेहद खूबसूरत लगता है।

यहां देखें गाना: