भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और सिंगर पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में लोगों को उनका गेम काफी पसंद आ रहा है और दर्शक उन्हें खूब सपोर्ट भी कर रहे हैं। अब इस शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने शो के कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी और नयनदीप रक्षित के साथ बैठ कर काफी सारी चीजें शेयर की, जिसके बारे में उन्होंने बाहर कभी बात नहीं की थी।
दरअसल, अर्जुन भोजपुरी स्टार से एक सवाल करते हैं और उसके बाद पवन सिंह बताते हैं कि उनकी पहली वाइफ की डेथ हो गई। दूसरी के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं और बात तलाक तक आ गई है। इसके अलावा उन्होंने अपने अफेयर का भी जिक्र किया और बताया कि क्यों उन्होंने लव मैरिज नहीं की।
यह भी पढ़ें: ‘माई मोरी अंगना में अईली’- माता की भक्ति में लीन नजर आए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, नवरात्रि से पहले वायरल हुआ गीत
‘पावर स्टार’ का छलका दर्द
दरअसल, अर्जुन भोजपुरी अभिनेता से सवाल करते हैं कि क्यों उन्हें कभी शादी का ख्याल नहीं आया। इसके जवाब में ‘पावर स्टार’ ने कहा, “मेरी हुई थी, उजड़ गई सर। तीन महीने में ही उसने दुनिया को विदा कर दिया, गलत रास्ते से। वो देवी थी, जिसको मैंने खो दिया।”
अक्षरा से क्यों हुआ ब्रेकअप
इसके आगे अभिनेता ने अपनी बात जारी रखते हुए और बिना अक्षरा सिंह का नाम लिए बताया कि क्यों उन्होंने लव मैरिज नहीं की। पवन सिंह ने कहा, “कुछ सालों बाद जीवन में कुछ और लफड़ा हुआ, जब लगातार आप किसी के साथ काम करेंगे तो कहीं क्लोजनेस हो गया था, लेकिन परिवार को वो ठीक नहीं लगा। फिर परिवार ने कहीं और बसाया। वो जिंदगी बसा तो उसमें भी धक्का लग गया, वो मैटर तलाक पर चल रहा है।
ये फैसला मैंने बचपन से ही ठाना था कि जिंदगी वहीं बसेगा, जहां हमारा परिवार चाहेगा। इस चीज का फैसला मैं खुद से नहीं कर सकता… लव मैरिज नहीं कर सकता।” बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जब उन्हें पता चला ‘पावर स्टार’ दूसरी शादी कर रहे हैं, तो उन्होंने उनको फोन किया था और बताया कि अक्षरा उनसे प्यार करती है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।