भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ उन्हें लेकर खबरें आती है कि वह बिहार चुनाव लड़ सकते हैं, तो दूसरी तरफ अभिनेता की वाइफ ज्योति सिंह उन पर कई गंभीर आरोप लगाती हैं। हाल ही में पावर स्टार की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि वह लोगों के कहने पर एक्टर के लखनऊ वाले घर गईं और पवन सिंह उन्हें वहां नहीं मिले, लेकिन उन्होंने पुलिस को घर भेज दिया।
सिर्फ इतना ही नहीं, ज्योति सिंह ने यह भी कहा कि अभिनेता उनके सामने एक लड़की को लेकर होटल गए। अब इन सभी आरोपों का पवन सिंह ने जवाब दिया है। भोजपुरी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए पत्नी ज्योति सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज ने एक्स वाइफ आकांक्षा को कहा ‘फेम डिगर’, बोले- कभी नहीं सोचा था…
पवन सिंह ने खोले राज
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अभिनेता ने लिखा, “मैं अपने जीवन में एक हीं बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है, क्या मैं आप सब के जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी बदौलत मैं यहां तक पहुंचा।” इसके आगे उन्होंने अपनी पत्नी से सवाल करते हुए लिखा, “ज्योति सिंह जी क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आई, तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हम लोगों की वार्तालाप हुई।”
इसके आगे उन्होंने लिखा, “आपके द्वारा बस एक ही रट… मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो मेरे बस का नहीं है। समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी, ताकि जो भी हो उनके उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।”
ज्योति ने लगाए थे गंभीर आरोप
अभिनेता की पत्नी ज्योति ने लाइव आकर कहा था कि आप लोग के कहने पर मैं पवन जी के घर आई और उन्होंने मेरे पर पुलिस थाने में एफआईआर की है। हम सिर्फ आप लोगों के कहने पर यहां आए थे कि भाभी आप जाइए, देखते हैं आपको कौन निकालता है। हम उनकी पत्नी बनकर यहां आए थे, देख लीजिए पुलिस वाले हमको लेने आए हैं। उन्होंने आगे क्या कहा उसके लिए ये इस लेख को क्लिक करके पढ़ें।