सोशल मीडिया पर इस वक्त भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और सिंगर इंदु सोनाली (Indu Sonali) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस वक्त का है जब पवन सिंह अपनी भतीजी के शादी में पहुंचे थे। पवन सिंह के साथ भोजपुरी की टॉप अभिनेत्रियांं भी शादी में शरीक हुईं थीं। पवन सिंह किसी के शादी में पहुंचे और गाए बगैर वापस आ जाएं ऐसा होता नहीं। लोगों ने यहां भी पवन सिंह से गाने की गुजारिश की। वहीं भोजपुरी में कई ब्लॉक बस्टर गाने (Bhojpuri Songs) दे चुकींं इंदु सोनाली भी पवन सिंह से उनके सबसे सुपरहिट सॉन्ग ‘राते दिया बुता के पिया’ को साथ में गाने की गुजारिश की।
वीडियो में इंदु सोनाली पवन सिंह से कहती हैं कि ‘मुझे हर जगह ‘राते दिया बुता के पिया’ सॉन्ग को आपके साथ गाने के लिए लोग कहते हैं। यहां तक कि फेसबुक, यूट्यूब पर भी लोग कमेंट कर साथ में गाने की फरमाईश करते हैं। लेकिन आज आप लोगों के बीच में आकर वही गाना एक बार फिर गाने वाले हैं।’ इंदु सोनाली कहती हैं, ‘मैं समझ सकती हूं आपकी आवाज बैठ गई है और मुझे भी खांसी है। ये गाना रिकॉर्डतोड़ है। एक नहीं बल्कि हजार गाने हमारे हिट हैं।’ इसके बाद पवन सिंह और इंदु सोनाली इस गाने को साथ में गाते हैं।
बता दें इंदु सोनाली और पवन सिंह द्वारा गाया गाना- ‘राते दिया बुता के पिया’ भोजपुरी का दूसरा ऐसा गाना है जिसे यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिले हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 314 मिलियन बार सुना जा चुका है। यानी 31 करोड़ से भी अधिका लोग इसे देख-सुन चुके हैं। पवन सिंह के सत्या फिल्म के इस गाने में आम्रपाली दुबे नजर आईं थीं। दोनों की केमिस्ट्री और इंदु सोनाली की आवाज ने इसे ब्लॉकबस्टर गोनों की लिस्ट में ला दिया। देकें वीडियो-