Sawan 2025: सावन का पवित्र महीना शिवभक्ति और आस्था के रंग में डूबा हुआ है। हर तरफ बोल बम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं और कांवड़ यात्रा की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया है। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी शिवभक्ति के रंग में डूबे कई गाने रिलीज़ किए हैं, जो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

इन दिनों पवन सिंह का पुराना गाना इन दिनों फिर से चर्चा में है। ‘जय जय जगपति’ एल्बम के तहत रिलीज़ हुए इस गाने के बोल हैं – ‘पति अपमान होई’। इस गाने को पवन सिंह और मोहिनी पांडे ने स्वर दिया है, जबकि इसमें पवन सिंह के साथ अभिनेत्री चांदनी नज़र आ रही हैं।

गाने की कथा शिव-पुराण से प्रेरित

इस गाने में पवन सिंह भगवान शिव की भूमिका में नजर आते हैं, जबकि चांदनी मां गौरी के रूप में दिखती हैं। गाने में हम देख सकते हैं, गौरी मायके जाने की इच्छा ज़ाहिर करती हैं, लेकिन शिवजी उन्हें रोकते हैं। वे कहते हैं कि उन्हें मायके से आमंत्रण नहीं मिला है, इसलिए जाना उचित नहीं होगा, इससे पति का अपमान होगा।

Bolbam Song 2025: ‘ए भोले बाबा’- सावन में वायरल हुआ दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना

गौरी (सती) कहती हैं कि वह उनका मायका है, वहां जाने के लिए किसी निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। यह प्रसंग शिव पुराण और कालिका पुराण में की प्रसिद्ध कथा से प्रेरित है।

क्या है पौराणिक कथा?

कहानी के अनुसार, सती, राजा दक्ष प्रजापति की पुत्री और भगवान शिव की पत्नी थीं। दक्ष ने एक यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें जानबूझकर उन्होंने अपने दामाद शिव को आमंत्रित नहीं किया। सती बिना निमंत्रण के वहां पहुंच जाती हैं और देखती हैं कि यज्ञ में शिव का घोर अपमान किया जा रहा है। यह देखकर वह अत्यंत आहत होती हैं और यज्ञ वेदी में कूदकर आत्मदाह कर लेती हैं।

Janmashtami 2025: ‘छलकता हमरी गगरिया ये कान्हा’ – जन्माष्टमी पर फिर वायरल हुआ रजनीश गुप्ता का भोजपुरी भजन

इस घटना से भगवान शिव अत्यंत क्रोधित हो जाते हैं और सती के पार्थिव शरीर को लेकर तांडव करने लगते हैं।

गीत को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

इस गाने को गीतकार मनोज मतलबी ने लिखा है और संगीतकार छोटे बाबा ने संगीतबद्ध किया है। इसे 16 अगस्त 2018 को यूट्यूब चैनल Wave Music पर अपलोड किया गया था। अब तक इसे करीब 15 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं।

यहां देखें गाना: