Rani Chatterjee Bhojpuri Bhajan: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज 22 सितंबर से हो गई है और यह 1 अक्टूबर तक चलने वाले हैं। वैसे तो नवरात्रि नौ दिन के होते हैं, लेकिन इस बार एक दिन बढ़ गया है और अब 10 दिन तक इसकी धूम देखने को मिलने वाली है। नवरात्रि के खास पर्व के लिए भोजपुरी सिनेमा के सिंगर्स भी अभी तक माता के गाने रिलीज कर चुके हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। अब इस लिस्ट में एक और नाम ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ भजन का भी शामिल हो गया है।

प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका सिंह के गाए हुए इस गीत में भोजपुरी सुपरस्टार रानी चटर्जी नजर आई हैं। ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ भोजपुरी नवरात्रि भजन को INN Music Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर दो दिन पहले यानी 20 सितंबर को रिलीज किया गया है, जिसे अभी तक कई लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Collection: इंडिया-पाकिस्तान मैच का भी ‘जॉली एलएलबी 3’ की कमाई पर नहीं हुआ असर, तीसरे दिन की धुआंधार कमाई

गाने में नजर आईं रानी चटर्जी

‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ भजन में रानी चटर्जी और इस गाने के सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव मां दुर्गा की आराधना करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। बता दें कि भोजपुरी गीत को प्रमोद प्रेमी यादव के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है। इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। वहीं, गाने के डायरेक्टर दिल अवेज खान ने किया है और इसके कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय हैं।

इसके अलावा भोजुपरी एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव और अंकुश राजा समेत कई सिंगर नवरात्रि के खास मौके पर देवी भक्ति गीत रिलीज कर चुके हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे में अगर आप इस नवरात्रि नए देवी भक्ति गीत ढूंढ रहे हैं, तो अपनी लिस्ट में अक्षरा सिंह के गाने ‘भोली सी मईया’ को भी शामिल कर सकते हैं।  इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें